कपिल सिब्बल के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई नहीं अटॉर्नी जनरल ने किया इंकार

वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल (Kapil Sibal) के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है. वकील विनीत जिंदल ने कार्रवाई शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल (Attorney General) को पत्र लिखा था.

कपिल सिब्बल के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई नहीं अटॉर्नी जनरल ने किया इंकार
हाइलाइट्सपूर्व मंत्री और वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल पर कार्रवाई से इंकार अटॉर्नी जनरल ने अवमानना की कार्रवाई की अनुमति नहीं दी कहा- सिब्‍बल की आलोचना से न्यायपालिका की गरिमा नहीं गिरती नई दिल्‍ली. देश के वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल (Kapil Sibal) के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है. वकील विनीत जिंदल ने कार्रवाई शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल (Attorney General) को पत्र लिखा था. इस पर अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल (KK Venugopal) ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि समग्र रुप में सिब्बल की आलोचना न्यायिक प्रकिया के हित में ही है. उससे न्यायपालिका की गरिमा नहीं गिरती. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने पत्र के माध्‍यम से जवाब दिया है. अटॉर्नी जनरल ने विस्‍तार से अपना पक्ष रखा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक सेमिनार में बोलते हुए कपिल सिब्बल ने कहा था कि 50 साल तक सुप्रीम कोर्ट में वकालत के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपको सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत मिलेगी, तो ये आपकी गलतफहमी है. उनकी इस टिप्‍पणी पर काफी हंगामा हुआ था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Attorney General, Kapil sibal, Kk venugopalFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 19:44 IST