इंडियंस ने देसी जुगाड़ से निकाली ट्रंप नीति की काट राष्ट्रपति ने पकड़ा माथा
इंडियंस ने देसी जुगाड़ से निकाली ट्रंप नीति की काट राष्ट्रपति ने पकड़ा माथा
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने जन्म आधारित नागरिकता के नियम बदल दिए हैं, जिससे भारतीय अमेरिकी समुदाय परेशान है. इस नियम को अदालतों में चुनौती दी गई है लेकिन तब तक के लिए भारतीय लोगों ने इसका देसी जुगाड़ निकाल लिया है. इससे डोनाल्ट ट्रंप भी आश्चर्यचकित हैं. उनके प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें अब क्या करना चाहिए.