सड़क पर टहल रहा था शख्स अचानक कुत्ते ने नहर में लगा दी छलांग फिर जो हुआ

गुजरात में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. कुत्तों संग नहर पर टहल रहे एक बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल, उनका कुत्ता पानी में डूबने लगा था, जिसके वजह से उन्होंने पीछे-पीछे छलांग लगा दी थी.

सड़क पर टहल रहा था शख्स अचानक कुत्ते ने नहर में लगा दी छलांग फिर जो हुआ