सेंटिनल द्वीप में घुसा अमेरिकी नागरिक क्यों यहां किसी का भी आना प्रतिबंधित
North Sentinel Islands: अमेरिकी नागरिक मिखाइलो विक्टरोविच पोल्याकोव को उत्तरी सेंटिनल द्वीप में अवैध प्रवेश के प्रयास में गिरफ्तार किया गया. सेंटिनली जनजाति बाहरी लोगों से संपर्क नहीं करना चाहती है. अगर कोई जबरन उनके इलाके में आाता है तो जान की खैर नहीं होती है.
