नैप रूम कॉफी बार किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है गूगल का ऑफिस
नैप रूम कॉफी बार किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है गूगल का ऑफिस
Google Jobs Benefits: गूगल में नौकरी करने के बहुत फायदे हैं. वहां अच्छी सैलरी मिलती है और कंपनी एंप्लॉई फ्रेंडली भी है. लेकिन अगर आप एक बार गूगल ऑफिस देख लेंगे तो अपने खुद के ऑफिस में घुसने तक की इच्छा नहीं होगी. गूगल ऑफिस किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. जानिए वहां किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं.
नई दिल्ली (Google Jobs Benefits). गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. गूगल अपने एंप्लॉइज को बहुत सुविधाएं देता है. इनका फायदा उठाने के लिए आपका हर हाल में बेस्ट होना यानी उनकी कसौटी पर खरा उतरना जरूरी है. गूगल ऑफिस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. वहां के एंप्लॉइज गूगल ऑफिस की झलक दिखाते रहते हैं. गूगल खुद भी कई बार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को ऑफिस बुलाकर उन्हें वहां एक दिन रहने का मौका देता है.
गूगल हेडक्वॉर्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है (Google Office). लेकिन इसके अलावा भी कई देशों में इसके ऑफिस हैं. भारत के भी 4 बड़े शहरों में गूगल के ऑफिस स्थित हैं (Google Office India). हाल ही में गूगल सिंगापुर ऑफिस में काम करने वाली एक कोरियन लड़की ने सोशल मीडिया पर वहां की झलक दिखाई थी. इसे देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह गूगल का ऑफिस है या कोई 5 स्टार होटल.
नैप रूम में ले सकते हैं झपकी
वीडियो के अनुसार, गूगल एंप्लॉई का दिन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जाता है. ऑफिस में लॉगइन करने के बाद 9:30 बजे एक लैविश कॉफी बार में अपनी मॉर्निंग कॉफी लेने के लिए जाती है. कुछ देर काम करने के बाद बाद 11:50 बजे लंच टाइम शुरू हो जाता है. गूगल ऑफिस में लंच व डेजर्ट्स कॉम्प्लिमेंट्री दिए जाते हैं. लंच ब्रेक के बाद एंप्लॉइज रूफ गार्डन में वेलनेस और रिलैक्सेशन को प्राथमिकता दे सकते हैं. गूगल ऑफिस में नैप रूम की भी सुविधा है, जहां एंप्लॉइज कुछ देर झपकी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- MBBS, एमबीए, लॉ.. 17 साल में मिलीं 20 डिग्री, 2 बार पास की UPSC परीक्षा
मेडिटेशन तक के लिए मिलता है समय
ज्यादातर एंप्लॉइज वर्क-लाइफ बैलेंस न बना पाने की वजह से परेशान हैं. लेकिन गूगल ऑफिस में काम करने वाले लोग इस परेशानी से कम ही जूझते हैं. गूगल इंडिया ऑफिस में भी एंप्लॉइज को नैप रूम, हेयर और नेल स्पा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही प्रार्थना और मेडिटेशन के लिए मल्टी फेथ रूम और मसाज रूम भी हैं. गूगल ऑफिस काफी कलरफुल होता है और वहां का माहौल ईजी-ब्रीजी माना जाता है. नीचे गूगल पुणे ऑफिस के एंप्लॉई का वीडियो देख सकते हैं. View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- 40 की उम्र के बाद भी बदल सकते हैं करियर, खूब हैं ऑप्शन, होगी बंपर कमाई
Tags: Google, Jobs news, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 07:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed