West Bengal VIDEO: बंगाल में बस हो या बुलडोजरहर जगह लहराया भगवा झंडा
West Bengal VIDEO: बंगाल में बस हो या बुलडोजरहर जगह लहराया भगवा झंडा
पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के अवसर पर खूब भगवा झंडा लहराया. ममता बनर्जी के बंगाल में अबबकी तो बुलडोजर पर भी भगवा फहराया. कोलकाता में भाजपा नेता और समर्थक गाड़ियों पर भगवा झंडा लगाते दिखे. कोलकाता के धर्मतला इलाके में वाहनों पर भगवा झंडे लगाते भाजपा राज्य अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार भी नजर आए. कुछ समर्थक जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे और गाड़ियों पर भगवा झंडा लगा रहे थे. बंगाला का यह नजारा तब आया है, जब रामनवमी पर बस से भगवा झंडा हटाने पर बवाल हुआ था. बीजेपी ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए हनुमान जयंती पर राज्यव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की थी. उसी के तहत आज भगवा झंडा लेकर भाजपा वाले सड़क पर उतरे हैं.