जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद करने के दावे को खारिज किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उस दावे को खारिज किया, जिसमें यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की अगुवाई के बाद इसके अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद करने की बात कही गई थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ एक फर्जी खबर प्रसारित हो रही है कि नेशनल कॉन्फेंस और पीडीपी के कुछ नेताओं को गुपकर रोड पर नजरबंद किया गया है। यह खबर पूरी तरह बेबुनियाद है.’’ पुलिस प्रवक्ता नेशनल कॉन्फ्रेंस और इसके उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किए जाने के दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से सांसद हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद करने के दावे को खारिज किया
हाइलाइट्सजम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को फारुख अब्दुल्ला की नजर बंद की खबर को नकार दिया है. पुलिस ने खबर को अफवाह करार दिया है. श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उस दावे को खारिज किया, जिसमें यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की अगुवाई के बाद इसके अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद करने की बात कही गई थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ एक फर्जी खबर प्रसारित हो रही है कि नेशनल कॉन्फेंस और पीडीपी के कुछ नेताओं को गुपकर रोड पर नजरबंद किया गया है। यह खबर पूरी तरह बेबुनियाद है.’’ पुलिस प्रवक्ता नेशनल कॉन्फ्रेंस और इसके उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किए जाने के दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से सांसद हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा लगता है कि उन्हें इस ट्रक को किसी मजबूरीवश द्वार के बाहर खड़ा करना पड़ा क्योंकि यह एक मूर्खतापूर्ण कार्य है (पूरी तरह से अवैध होने के अलावा)। वह कार्यालय गए, नमाज पढ़ने गए, शोक व्यक्त करने गए. आज जब उन्हें कहीं और नहीं जाना था, तो ट्रक आ गया.’’ पार्टी प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘पार्टी मुख्यालय में एक बैठक की अगुवाई के बाद लौटे फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया है.’’ हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर गुपकर रोड के कुछ स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस प्रवक्ता ने अब्दुल्ला और मुफ्ती के आवासों के बाहर की ताजा तस्वीरें भी पोस्ट कीं जिनमें सुरक्षा वाहनों की कोई मौजूदगी नहीं दिख रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Farooq Abdullah, HouseFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 21:16 IST