ऐसा करोड़पति शराब माफिया जो पुलिस गिरफ्त से बार-बार हो जाता है फरार अब तीसरी बार हुआ गिरफ्तार

Bihar News: हरियाणा का अरबपति शराब माफिया कमल सिंह फिर से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे अरेस्ट किया है. इससे पहले वह पटना और फिर दिल्ली से पुलिस गिरफ्त से फरार चुका है. पहली बार पटना के पीएमसीएच से तो दूसरी बार दिल्ली से फरार हो गया था.

ऐसा करोड़पति शराब माफिया जो पुलिस गिरफ्त से बार-बार हो जाता है फरार अब तीसरी बार हुआ गिरफ्तार
पटना. पिछले दिनों नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के इंटरेस्ट ऑफिस से पटना पुलिस के जवान को धक्का देकर भागे हरियाणा के अरबपति शराब माफिया कमल सिंह को एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कमल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की है. वैसे इसकी गिरफ्तारी कहां से हुई कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है. रोहतक जिले के शिवाजी कॉलोनी का रहने वाला यह अरबपति शराब माफिया अब तक दो बार फरार हो चुका है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी पटना पुलिस को दे दी है. कमल सिंह को इस बार पटना लाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, दिल्ली से पिछले दिनों फरार होने पर बिहार पुलिस के होमगार्ड के जवान के बयान पर चाणक्यपुरी थाने में केस दर्ज किया गया था. अब दिल्ली पुलिस अभी इस मामले में उसे जेल भेजेगी. पटना पुलिस उसे बिहार लाने के लिए कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेगी. इसके बाद कमल सिंह को पटना लाया जा सकता है. हालांकि, दिल्ली के मामले में पेशी के लिए पटना पुलिस को वहां लेकर जाना पड़ेगा क्योंकि इस मामले में अगली सुनवाई पटियाला कोर्ट में होनी है. पिछले 9 अप्रैल को पहली बार कमल सिंह पटना के पीएमसीएच से पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया था. बता दें कि उसने पेट दर्द की शिकायत की तो बेऊर जेल से पीएमसीएच के गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज के लिए उसे लाया गया था. वहीं, से वह फरार हो गया था. कमल सिंह को भगाने में सहयोग करने वाले दीपक को भी दिल्ली के रोहिणी से पकड़ा गया था. 10 जून को पटना पुलिस की सूचना पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटरेस्ट टीम द्वारा इस शराब माफिया को फिर से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब पटना पुलिस उसे बिहार के लिए लेकर रवाना होने लगी उसी दौरान वो फिर से धक्का देकर फरार हो गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Delhi police, Liquor BanFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 11:33 IST