बिहार बंद में नक्सली हो सकते हैं शामिल आइबी रिपोर्ट पर अलर्ट हुई बिहार पुलिस
बिहार बंद में नक्सली हो सकते हैं शामिल आइबी रिपोर्ट पर अलर्ट हुई बिहार पुलिस
Gopalganj News: डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि विपक्षी दलों के बिहार बंद में नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. रेलवे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए हाइ आलर्ट जारी किया गया है और एक जगह पर चार से अधिक लोगों के दिखने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
गोपालगंज. सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले तीन दिनों से बिहार में जारी उपद्रव के बीच शनिवार को महागठबंधन समेत विपक्षी दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद को लेकर गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के न्यायालय से जारी आदेश के अनुसार, पूरे जिले में धारा 144 लागू लगा दी गयी है. वहीं, स्कूल पहुंचे बच्चों को बिना क्लास कराये ही घर वापस भेज दिया गया.
डीएम द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि विपक्षी दलों के बिहार बंद में नक्सली भी शामिल हो सकते हैं. रेलवे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए हाइ आलर्ट जारी किया गया है और एक जगह पर चार से अधिक लोगों के दिखने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
बिहार बंद के मद्देनजर नक्सल प्रभावित बैकुंठपुर के इलाके में पुलिस को पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वाहनों की जांच कर संदिग्ध लोगों के दिखने पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है.
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बिहार बंद को लेकर RAF, SAP और DAP जवानों की तैनाती की गयी है. रेलवे की ओर से स्टेशनों पर RPF और GRP जवानों को तैनात किया गया है.
इधर, सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की है. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों और एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया है. अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट कर शहर में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police, Naxal attack, Naxal terror, Naxal violence, Naxalite attackFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 10:59 IST