केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा का बड़ा आरोप बिहार सरकार करवा रही है खाद की कालाबाजारी
केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा का बड़ा आरोप बिहार सरकार करवा रही है खाद की कालाबाजारी
Bihar News: बिहार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार में यरिया सहित अन्य उर्वरकों की किल्लत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इसी का जवाब देने केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा खुद पटना पहुंचे. उन्होंने उल्टा बिहार सरकार पर आरोप लगा दिया कि उनके ही लोग खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से देश भर में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं होने दी गई है. जो भी गड़बड़ी हुई बिहार सरकार के कारण हुई.
पटना. बिहार सरकार द्वारा यूरिया की किल्लत का आरोप केंद्र सरकार पर लगातार लगाया जा रहा है. किसानों को हो रही परेशानी और सरकार के आरोपों का जवाब देने भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा खुद बिहार पहुंचे और उन्होंने सभी आरोपों का जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जान बूझकर उर्वरकों की किल्लत बताई जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर ही खाद की कालाबाजारी करवाने का आरोप लगा दिया.
बता दें कि हाल में ही बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने आ रोप लगाया था कि किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद और उर्वरक नहीं मिल रहा है. इस पर भगवंत खुबा ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे कालाबाजरी और किसानों की समस्या खत्म करने में नाकाम रहें हैं. यह कमजोर सरकार की पहचान है. खुबा ने कहा कि केंद्र सरकार पहले भी मदद कर रही थी और आगे भी करती रहेगी.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत खूबा ने कहा कि अगस्त महीने में उर्वरक की किल्लत और कालाबाजारी का खेल खेला गया, इसकी जानकारी बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुझे दी. उसके बाद किसानों को भारत सरकार के तरफ से किसानों की चिंता को देखते हुए मैं बिहार आया हूं. मैं पटना में उर्वरक का हिसाब देने पटना आया हूं.
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कलाबाजारी रोकने और किसानों को अधिक पैसे में यूरिया खरीदने से रोकने में विफल रहे हैं. कमजोर नेतृत्व वाली सरकार होने पर यह हाल होता है. हर राज्य के साथ हम बैठक करते हैं जिसमें पूरे हफ्ते की जानकारी होती है. पीएम मोदी ने विशेष कर किसानों की चिंता करते हुए एक सिस्टम बनाया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से देश भर में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं होने दी गई है. जो भी गड़बड़ी हुई बिहार सरकार के कारण गड़बड़ी हुई. 262 रुपए में यूरिया किसानों को भारत सरकार देती है. 2500 से 3000 सब्सिडी डीएपी पर देती है. मोदी सरकार ने इस बार 2.5 लाख सब्सिडी किसानों को फर्टिलाइजर पर दिया गया.
भगवान खूबा ने कहा कि बिहार सरकार को मैं चेतावनी देता हूं. रबी के मौसम में किसानों के साथ छेड़छाड़ नहीं कीजिए. जितनी डिमांड किसानों का रहेगी मोदी सरकार में किसानों को यूरिया मिलेगा. जब तक हम बिहार में कालाबाजारी नहीं रोकते तो किसानों को फर्टिलाइजर नहीं मिलेगी. अक्टूबर में बरौनी फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 11 सीट पर लड़ने वाले अपनी सरकार बनाएंगे. आज नीतीश कुमार मांग कर रहे हैं विशेष राज्य के दर्जे की. जिस चीज की बात खत्म हो गई उसपर कुछ कहने की जरूरत नहीं. केंद्र सरकार बिहार को अलग से कई योजनाओं के लिए राशि देती है. लेकिन यदि मुख़्यमंत्री उसको लेंगें नहीं कार्य के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करवाएंगे तो केंद्र सरकार क्या कर सकती है.
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार को फिर पीछे धकेलने का काम हो रहा है. गति शक्ति योजना, दिघवाड़ा-कलकत्ता सहित कई बड़ी-बड़ी योजना को लेकर केंद्र सरकार ने पैसा दिया है जिसपर नीतीश कुमार की सरकार को काम करना है. सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, काम करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Urea crisisFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 15:44 IST