जनरल ह्यू भी खा गया धोखा झलकारी बाई का वो दांव… अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए

Jhalkari Bai Jayanti: झलकारी बाई 1857 की लड़ाई की वो वीरांगना थीं, जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का रूप लेकर अंग्रेजों को भ्रमित किया और रानी को सुरक्षित निकलने का मौका दिया. बचपन से ही वे घुड़सवारी और हथियार चलाने में माहिर थीं. वह आगे चलकर दुर्गा दल की सेनापति बनीं और झांसी की रक्षा में अहम भूमिका निभाई.

जनरल ह्यू भी खा गया धोखा झलकारी बाई का वो दांव… अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए