दुल्हन के एक वीडियो से ठनक गया दूल्हे का माथा जयमाल से पहले हुआ फरार

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक लड़की की शादी एक वीडियो की वजह से टूट गई. बारात में पहुंची महिलाओं ने दुल्हन की एक वीडियो दूल्हे को भेजी, जिसे देखते ही दूल्हा फरार हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने दूल्हे को दबोच लिया.

दुल्हन के एक वीडियो से ठनक गया दूल्हे का माथा जयमाल से पहले हुआ फरार
हाइलाइट्स दूल्हे ने दुल्हन पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया इतना ही नहीं द्वारचार के बाद जयमाल के बीच ही दूल्हा फरार हो गया रिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल जौनपुर. यूपी के जौनपुर में हांथों में मेहंदी लगाकर दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हन को उस वक्त झटका लगा जब बारात पहुंची. दूल्हे ने दुल्हन पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं द्वारचार के बाद जयमाल के बीच ही दूल्हा फरार हो गया. हालांकि सुबह होते ही ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद दूल्हे के भाई और  पिता को लड़की पक्ष ने बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और गांव के बुजुर्गों के काफी समझाने के 21 घंटे बाद खर्च की भरपाई करने पर लोगों को बंधक मुक्त किया गया. बिना दुल्हन लिए दूल्हे के भागने की बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पूरा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बशीरपुरा गांव का है, यहां के निवासी विनोद कुमार बिंद की पुत्री साधना की शादी रविवार को रंजीत बिंद पुत्र जगदंबा बिंद सिसवारा, नरवे जनपद आजमगढ़ से तय हुई थी. समय अनुसार बारात बशीरपुरा गांव पहुंची. लड़की के पक्ष व घरातियों के द्वारा बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. बारातियों ने भी डीजे पर नाचते गाते द्वार पूजा की रस्में निभाई. उधर बारातियों के लिए खाने की तैयारी और जयमाल की तैयारी चल रही थी. तभी बारातियों की तरफ से आई कुछ महिलाओं ने दुल्हन के चचेरे भाई को उसे गोद में उठाते देख लिया. जिसका वीडियो बनाकर महिलाओं ने दूल्हे को भेज दिया. इससे नाराज दूल्हा जनवासे से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बनाया बंधक इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल दूल्हे के भाई और पिता को बंधक बना लिया. वहीं दूल्हे की खोजबीन की जाने लगी. सुबह होते-होते ग्रामीणों ने गांव के बाहर से दूल्हा रंजीत को धर दबोचा. बंधक बनाने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन ग्रामीणों नें पुलिस की भी नहीं सुनी और पुलिस भी बैरंग लौट गई. कुछ समय बाद फिर पुलिस दोबारा गांव में पहुंचकर सुलह समझौता का प्रयास करती रही. ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ में दूल्हे ने आरोप लगाया कि दुल्हन का किसी से अवैध संबंध है. जिसके कारण उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री बेहोश हो गई थी. जिस वजह से उसके चचेरे भाई ने उसे गोद में उठाकर बाहर की तरफ ले गया था. ग्रामीण और रिश्तेदार दूल्हे को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लगभग 21 घंटे बीत जाने के बाद भी समझौता नहीं हो पाया. शादी की रस्में भी नहीं पूरी हो पाई. लड़की पर लगे इस गंभीर आरोप पर उसका रो-रो कर बुरा हाल है. लड़की पक्ष ने दहेज में दी हुई रकम और शादी में खर्च की भरपाई की मांग पर अड़े रहे. पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद शादी में खर्च हुई रकम और दहेज में दिए हुए रकम को अदा करने पर ग्रामीणों ने उन्हें मुक्त किया. सदर सीओ परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्ष को समझने के बाद सुलह समझौता हुआ है. किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो बंधक बनाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. . Tags: Jaunpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed