गजब की है ये तकनीक अब बाढ़ से प्रभावित नहीं होंगे गांव शुरू हुआ परीक्षण

Rampur News: रामपुर में प्रवाहित होने वाली नदियों में आगामी बरसात के दौरान संभावित बाढ़ के दृष्टिगत बचाव के लिए अब जियो ट्यूब का इस्तेमाल होगा. ट्रायल के तौर पर पिलाखार नदी से सटे स्वार के चार गांवों को चिन्हित किया गया है.

गजब की है ये तकनीक अब बाढ़ से प्रभावित नहीं होंगे गांव शुरू हुआ परीक्षण
रामपुर: रामपुर जिले की कोसी नदी में बाढ़ आने से नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुस जाता है. शहर से सटे मोरी गेट और घाटमपुर में भी बाढ़ हर साल तबाही मचाती है. अब इन गांवों को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने ठोस कार्ययोजना बनाई है. जनपद में प्रवाहित होने वाली नदियों में आगामी बरसात के दौरान संभावित बाढ़ के दृष्टिगत बचाव के लिए अब जियो ट्यूब का इस्तेमाल होगा. ट्रायल के तौर पर पिलाखार नदी से सटे स्वार के चार गांवों को चिन्हित किया गया है. यह अहमदाबाद से खरीदी गई है. उच्च क्षमता के फाइबर और धागों से बना वाटरप्रूफ टेक्सटाइल ट्यूब है. 20 मीटर लंबा ट्यूब 3 मीटर व्यास का होता है. पंप से इसमें पानी के साथ बालू भरी जाती है. पानी कपड़े से छनकर बाहर निकल जाता है. एक जियो ट्यूब में लगभग तीन हजार घन मीटर बालू आती है. वजन भी तीन हजार टन हो जाता है. एक दशक तक यह खराब नहीं होती है और यह बारह साल तक ऐसे ही काम करेगी. चार गांवों को किया गया चिन्हित अधिशासी अभियंता (नहर खंड) सियाराम के मुताबिक, बाढ़ से निपटने के लिए जितने भी संवेदनशील अतिसंवेदनशील गांव स्पष्ट कर लिए गए हैं. शहर में 43 गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं. जनपद में पहली बार इस ट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह चार गांव में लगाया जाएगा. मिलक मुफ़्ती, कुंवरपुर नानकार, मुस्तफाबाद खुर्द और मुस्तफाबाद कला में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से ये ट्यूब लगाई जाएगी. Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed