रॉकेट से धमाकों का था प्लान कार ब्लास्ट केस में NIA सूत्रों का खुलासा
Lal Quila Car Blast Case: एनआईए ने लाल किला ब्लास्ट केस में आमिर रशीद अली के बाद जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया, जो ड्रोन और रॉकेट हमले की साजिश में शामिल था. एनआईए ने दानिश को आज कोर्ट में पेश कर लंबी रिमांड प्राप्त कर ली है. आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.