इंदौर कांड में 32 लोग ICU में निगम कमिश्‍नर पर गिरी गाज CM का एक्‍शन का वादा

Indore Bhagirathpura Water Contamination LIVE: देश के सबसे साफ और स्‍वच्‍छ शहर का तमगा वाले इंदौर के माथे पर ऐसा काला टीका लगा है, जिसे मिटाना आसान नहीं होगा. दूषित पानी पीने से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. 200 लोग अभी भी अस्‍पताल में भर्ती हैं, जिनमें 32 की हालत गंभीर है और वे ICU में हैं. स्‍थानीय लोगों में गुस्‍से और नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2 लाख रुपये के मुआवजे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, इंदौर के नगर निगम कमिश्‍नर को हटा दिया गया है.

इंदौर कांड में 32 लोग ICU में निगम कमिश्‍नर पर गिरी गाज CM का एक्‍शन का वादा