भाजपा सरकार ने मंदिर और दरगाह पर एक साथ चलाया बुलडोजर जानें-क्या है मामला
भाजपा सरकार ने मंदिर और दरगाह पर एक साथ चलाया बुलडोजर जानें-क्या है मामला
Ambala JCB Actions: हरियाणा के अंबाला में प्रशानस ने कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. मंदिर और दरगार पर बुलडोजर चला है. पुलिस भी मौके पर मौजूद रही थी.
अंबाला. हरियाणा की भाजपा सरकार ने अंबाला में शनिवार सुबह से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. नगर परिषद की टीम की ओर से बड़ा एक्शन देखने को मिला. भारी पुलिस बल के साथ मिल कर ऑपरेशन क्लीन के तहत अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला. इस दौरान सबसे पहले मंदिर पर पीला पंजा चला और फिर सड़क पर ही बनी एक दरगाह को भी हटाया. ऑपरेशन के दौरान नगर परिषद के अधिकारी सहित टीम मौजूद रही और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा. हालांकि, शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया.
नगर परिषद कार्यकारी अभियंता (EO) रवींद्र कुमार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण काफी ज्यादा बढ़ गया था और सुबह से ही कारवाई की जा रही है. सरकारी जमीन पर बने मंदिर सरकारी को हटाया गया है और कोर्ट के आदेश के अनुसार एक्शन लिया गया है. मंदिर को इसी माह हटाने के आदेश दिए गए थे. ये मंदिर सरकारी जगह पर बना हुआ था और सड़क और नाले के मध्य आ रहा था. इसको हटाने को लेकर मंदिर के पुजारी को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और फिर कोर्ट ने आदेश दिए. पुलिस भी मौके पर मौजूद रही थी.
उन्होंने बताया कि मंदिर में जितनी भी मूर्तियां रखी थीं, उन्हें हटाकर कुछ दूरी नए बनाए गए मंदिर में रखवा दिया है. उन्होंने बताया कि मंदिर और दरगाह को हटाते समय भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थाना सदर के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि प्रशासन ने मंदिर और दरगाह को हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी. इससे पहले, पुलिस त्योहारों में लगी हुई थी और शनिवार को पुलिस बल यहां पर दरगाह व मंदिर को हटाया गया है.
Tags: Ambala news today, Ambala Police, Haryana news live, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed