दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही पिटे बाराती बवाल के बाद हुई बेटियों की विदाई
दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही पिटे बाराती बवाल के बाद हुई बेटियों की विदाई
Nuh Marriage News: शिकायतकर्ता का कहना है कि इस घटना के बाद उसकी समाज में काफी किरकिरी हुई है और इस घटना के बाद अभी भी उनके परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि उनके यहां आए रिश्तेदार भी डरे हुए हैं.
नूंह. हरियाणा के नूंह में बारातियों से मारपीट का मामला सामने आया है. साथ ही हथियारों के दम पर छीनाझपटी भी की गई है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. सदर थाना नूंह पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत 5 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कई आरोपी भूमिगत बताए जा रहे हैं. दूसरी तरफ पीड़ित परिवार व उसके रिश्तेदार अभी भी इस घटना के बाद डरे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, श्रीचंद पुत्र जीवनलाल निवासी संगेल ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसकी दो बेटियों की शादी थी. बारात इस दौरान चढ़ाई कर रही थी और गांव के ही अजीत पुत्र चेनपाल के घर के सामने से गुजर रही थी. बारातियों के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर धीरज, रितिक, प्रिंस, अजीत, दीपक इत्यादि गांव के ही युवक आए और टेंट में खाना खा रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं, पीड़ित लड़की के पिता श्रीचंद के मुताबिक उसके हाथ से नगदी का थैला भी छीनने की कोशिश हुई. जब तक श्री चंद के परिवार के लोग आते तब तक सभी आरोपी वहां से भाग चुके थे.
शिकायतकर्ता का कहना है कि इस घटना के बाद उसकी समाज में काफी किरकिरी हुई है और इस घटना के बाद अभी भी उनके परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि उनके यहां आए रिश्तेदार भी डरे हुए हैं.
दरअसल, आरोपी दबंग बताए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार गरीब परिवार है. नूंह पुलिस ने शिकायत मिलते ही भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 323, 452, 506 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब मामले की गहनता से जांच में नूंह पुलिस जुट गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जमानत मिल गई है. बाकि बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Ideal marriage, Mewat newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed