IGI एयरपोर्ट से जुड़ेंगे 2 राज्य नए साल पर नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात
IGI एयरपोर्ट से जुड़ेंगे 2 राज्य नए साल पर नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात
Delhi News: देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता है. इस दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. इससे दिल्ली आने वाले कई राज्यों के लोगों को सीधा फायदा होगा.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इनमें लिंक रोड के निर्माण के साथ ही मेट्रो रेल का विस्तार और दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा कई ऐसे एक्सप्रेसवे हैं, जिससे दिल्ली सीधे कनेक्ट होती है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे उनमें से एक है. अब दिल्ली पर वाहनों का दबाव और एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए हजारों करोड़ रुपये का फंड अप्रूव किया है. इससे एक साथ कई प्रदेशों को सहूलियत होगी.
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को और बेहतर बनाने की दिशा एक और बड़ा कदम उठाया गया है. इससे जहां एक तरफ राष्ट्रीय राजधानी में भीड़ को करने में मदद मिलेगी तो दूसरी तरफ एयर पॉल्यूशन को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 12,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की घोषणा की है. प्रोजेक्ट पूरा होने पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब सीधे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से कनेक्ट हो जाएंगे. तीन एक्सप्रेसवे से डायरेक्ट कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी. प्रोजेक्ट के पूरा होने की स्थिति में बड़ी तदाद में लोगों को दिल्ली आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
दिल्लीवालों के लिए कयामत से कम नहीं रही 31 दिसंबर की रात, हजारों को भुगतना पड़ा अंजाम, नए साल पर तगड़ा नुकसान
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
UER-II (Urban Extension Road) से KMPE (Kondli Manesar Palwal Espressway) होकर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मिलने से जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने वाले वाहनों को को काफी सुविधा होगी. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक लोग सीधे पहुंच सकेंगे. अलीपुर के पास UER-II से ट्रोनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी से हरियाणा, राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए सुविधा होगी. देहरादून से आने वाले वाहनों के लिए UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक वैकल्पिक कनेक्टिविटी मिलेगी. यात्रा का समय डेढ़ घंटे से घटकर 45 मिनट तक का रह जाएगा.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
प्रोजेक्ट पूरा होने से ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक टनल के निर्माण से महिपालपुर और रंगपुरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी. दिल्ली और गुरुग्राम वालों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से नोएडा तक कनेक्टिविटी मिलने से यह रूट पूर्वी दिल्ली में बाईपास के रूप में काम करेगा. नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली के लिए गाजियाबाद होकर नोएडा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
Tags: Delhi news, National News, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed