केजरीवाल को अब लगेगा जोर का झटका AAP के 3 दर्जन से अधिक MLA बगावत पर उतरे!
केजरीवाल को अब लगेगा जोर का झटका AAP के 3 दर्जन से अधिक MLA बगावत पर उतरे!
Delhi Chunav News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे अरविंद केजरीवाल को झटका लगना शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के तीन दर्जन से भी अधिक विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ विधायकों ने तो पार्टी छोड़ना शुरू भी कर दिया है.
नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अंदर अब बगावत के सुर उभरने लगे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट काटे जाने के विरोध में कई विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी में है. सीलमपुर और त्रिलोकपुरी के विधायक ने तो पहले ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आम आदमी पार्टी के तीन दर्जन से भी अधिक विधायकों का टिकट काटना लगभग तय है. ‘आप’ ने अब तक 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें 18 विधायकों का टिकट काट दिया गया है. कई और विधायक हैं, जिनको आभास हो गया है कि उनका भी टिकट कटने वाला है. ऐसे में उन विधायकों ने अब कहना शुरू कर दिया है कि अन्ना आंदोलन के समय से जुड़े नेताओं को अरविंद केजरीवाल दरकिनार कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में त्रिलोकपुरी से मौजूदा आप विधायक रोहित कुमार का टिकट काटकर अंजना पारचा को टिकट दे दिया गया. रोहित कुमार ने टिकट कटने पर कहा, ‘वह जी हजूरी करना नहीं जानते हैं, स्वाभिमानी और खुद्दार हैं.’ रोहित कुमार अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़ने की बात करने लगे हैं. रोहित का दावा है कि वह केजरीवाल की मजबूती के लिए काम किया. नई दिल्ली की बाल्मीकि बस्ती और मंदिर तक उनको लेकर गए. अरविंद केजरीवाल को दलित समाज के घर-घर ले जाकर उनसे जोड़ा. यहां तक कि जब झाडू सिंबल लॉन्च हुआ था तो मैं भी उस मंच पर मौजूद था. लेकिन, केजरीवाल ने बाल्मीकि समाज का अपमान करने का काम किया.
तीन दर्जन विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी?
आम आदमी पार्टी ने अबतक दो सूची जारी की है. पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम थे, जबकि दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं. आप ने नरेला के मौजूदा विधायक शरद चौहान, तिमारपुर से दिलीप पांडेय, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, मुस्ताफाबाद से हाजी युनूस समेत 14 विधायकों को टिकट नहीं दिया है. वहीं, दो मौजूदा विधायकों एस के बग्गा और प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटों को टिकट दिया गया है. वहीं, राखी बिड़लान की सीट बदल दी गई है. बिड़लान अब मंगोलपुरी के बजाए मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी.
इन सीटों के उम्मीदवार बदले
आप ने नरेला सीट पर शरद चौहान का टिकट काटकर दिनेश भारद्वाज को मैदान में उतारा है. शरद चौहान इससे नाराज बताए जा रहे हैं. आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा का टिकट काटकर मुकेश गोयल को उम्मदीवार बनाया है. पवन शर्मा भी नाराज हो गए हैं. इसी तरह, मुंडका, रोहिणी, पटेल नगर, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, त्रिलोकपुरी और मुस्ताफाबाद के मौजूदा आप विधायक बगावती रुख अख्तियार कर लिया है.
आप की ये है रणनीति
वहीं, कैलाश गहलोत की जगह नजफगढ़ सीट से निर्दलीय पार्षद तरुण यादव आप से चुनाव लड़ सकते हैं. बुधवार को ही दिल्ली देहात से तरुण यादव और उनकी पत्नी निर्दलीय पार्षद मीणा यादव ने संजय सिंह की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ज्वाइ किया है. कैलाश गहलोत हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आप को नजफगढ़ सीट पर एक दमदार चेहरा मिल गया है.
दिल्ली में किसी भी समय अब विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. ऐसे में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. अरविंद केजरीवाल जहां जमीन पर उतरकर वोटरों को साध रहे हैं. वहीं, भाजपा भी अपनी रणनीति पर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस ने भी दिल्ली न्याय यात्रा का जरिए अपनी खोई जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है. ऐसे में टिकट कटने से नाराज आप के कई विधायक बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क में हैं. आने वाले दिनों में हो सकता है कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक इन पार्टियों के सिंबल पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
Tags: Aam aadmi party, AAP MLA, AAP Politics, Arvind kejriwalFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed