उमर अब्दुल्ला का साथ महबूबा से भी बात कांग्रेस का कश्मीर प्लान हुआ आउट
उमर अब्दुल्ला का साथ महबूबा से भी बात कांग्रेस का कश्मीर प्लान हुआ आउट
Jammu Kashmir Election News: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए कांग्रेस ने अपना पूरा प्लान तैयार कर लिया है. वह उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दोनों को ही साथ रखने की कोशिश में जुटी है. तो चलिये यहां आपको कांग्रेस का पूरा प्लान और उसमें आ रही अड़चनों के बारे में बताते हैं...
जम्मू-कश्मीर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में पहली बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिस पर देशभर की नजर है. इसके लिए नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम दल जीत का परचम लहराने के लिए मुस्तैदी से जुट गए हैं. इस बीच कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू-कश्मीर में पर्दे के पीछे नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस 90 में से 40 सीटें मांग रही है, जबकि उमर अब्दुल्ला सिर्फ 25 सीटें देने को तैयार हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इतनी कम सीटों पर राजी नहीं है. इतना ही नहीं, कांग्रेस कश्मीर की एक और बड़ी पार्टी पीडीपी को भी गठबंधन में शामिल करना चाहती है, ताकि I.N.D.I.A. गठबंधन का स्वरूप बना रहे.
पीडीपी से नाता जोड़ने के खिलाफ उमर
सूत्रों के मुताबिक, उमर पीडीपी से नाता जोड़ने के खिलाफ हैं. वह तर्क यह दे रहे हैं कि घाटी में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की राजनीति अब हाशिए पर चली गई है. हालांकि कांग्रेस ने अपील की है कि अगर महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती आगे आती हैं, तो उस सूरत में उमर उन्हें सम्मानजनक सीटें देकर गठबंधन में शामिल कर लें.
सूत्रों ने बताया कि तीनों दलों के गठबंधन को लेकर अभी बातचीत जारी है. अगर पीडीपी को साथ लाने पर बात नहीं बनी तो भी कांग्रेस महबूबा की बेटी इल्तिजा के खिलाफ उम्मीदवार न देने और कुछ सीटों पर पीडीपी के साथ फ्रेंडली फाइट के पक्ष में है. हालांकि इसे अभी शुरुआती बातचीत ही कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों दलों के नेतृत्व के बीच बातचीत के बाद ही अंतिम फैसला संभव है.
18 सितंबर से शुरू होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को रिजल्ट
बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है, जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.
पूरे जम्मू कश्मीर में करीब 11,838 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह मतदाता केंद्र कुल 9,169 स्थानों पर बनाए जाएंगे. इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 9,506 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 735 मतदाता हैं. जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग ने इस बार 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 74 जनरल, 9 एसटी व 7 एससी सीटें हैं.
Tags: Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir news, Mehbooba mufti, Omar abdullahFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 09:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed