किसान का बेटा हूं मर जाऊंगा पर झुकुंगा नहीं जब विपक्ष पर फायर हो गए धनखड़

Jagdeep Dhankhar Vs Mallikarjun Kharge: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में शुक्रवार को राज्यसभा में जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर बहस हुई. सभापति ने खरगे को कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, झुकुंगा नहीं. तो इस पर खरगे ने भी जवाब दिया कि अगर आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं.

किसान का बेटा हूं मर जाऊंगा पर झुकुंगा नहीं जब विपक्ष पर फायर हो गए धनखड़
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव वाले दांव पर राज्यसभा में जमकर तनाव दिखा. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे बीच जमकर बहस हुई. हालांकि, जब प्रमोद तिवारी राज्यसभा में बोल रहे थे, तभी राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ फायर हो गए. उन्होंने प्रमोद तिवारी को बीच में ही टोक कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह किसान के बेटे हैं, मैं मर जाएंगे, पर झुकेंगे नहीं. इस दौरान राज्यसभा में खूब हंगामा होता रहा. दरअसल, जैसे ही शुक्रवार को राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई. प्रमोद तिवारी ने जब अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र किया तो इस पर जगदीप धनखड़ जमकर फायर हो गए. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है. मगर इसे आपने एक कैंपेन बना दिया है. मैं किसान का बेटा हूं, कमजोरी नहीं दिखाऊंगा. देश के लिए मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा. आपका 24 घंटे एक ही काम है. किसान का बेटा यहां क्यों बैठा है. मैं आंखों से देख रहा हूं. पीड़ा महसूस कर रहा हूं. मेहरबानी करके कुछ सोचिए. मैंने इज्जत देने में कोई कमी नहीं रखी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बहुत बर्दाश्त किया है. आज का किसान खेत तक सीमित नहीं है. आज का किसान हर जगह कार्यरत है. सरकारी नौकरी भी है. उद्योग है. आप प्रस्ताव लाएं, आपका अधिकार है. प्रस्ताव पर चर्चा हो, आपका अधिकार है. आपने क्या किया, आपने संविधान की धज्जिया उड़ा दीं. किसने रोका है आपके प्रस्ताव को? कानून पढ़िए. आपका प्रस्ताव आ गया. 14  दिन बाद आएगा. प्रमोद तिवारी जी आप अनुभवी नेता हैं. टटोलियए कि आपने चुन-चुनकर क्या बात की है.’ Tags: Jagdeep Dhankhar, Mallikarjun kharge, Parliament session, Rajya sabhaFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed