जैकलिन फर्नांडीस का जालसाज सुरेश से क्या रिश्ता था 50 सवालों के दिल्ली पुलिस को चाहिए जवाब

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि उन्होंने 50 से अधिक प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार की है जिसे फर्नांडीज के सामने रखा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

जैकलिन फर्नांडीस का जालसाज सुरेश से क्या रिश्ता था 50 सवालों के दिल्ली पुलिस को चाहिए जवाब
हाइलाइट्स 215 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में एक्ट्रेस को पहले भी दो बार समन किया जा चुका है फर्नांडीज से चंद्रशेखर से लक्जरी उपहार प्राप्त करने के आरोपों में पूछताछ की जा रही हैपुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 50 से अधिक प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार की है नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस द्वारा तीसरी बार तलब की गई अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस के बुधवार सुबह आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय पहुंचने की उम्मीद है, जहां उनसे जालसाज सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके संबंधों को लेकर पूछताछ की जाएगी. 215 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में एक्ट्रेस को पहले भी दो बार समन किया जा चुका है लेकिन दोनों मौकों पर वह पेश नहीं हुईं. चंद्रशेखर पर जेल में बंद रहने के दौरान खुद को केंद्रीय कानून मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारी के रूप में दिखाकर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उगाही की बात सामने आई है. आरोपी ने अदिति सिंह से पति को जमानत पर बाहर निकालने के लिए यह उगाही की थी. इसी मामले में फर्नांडीज से चंद्रशेखर से लक्जरी उपहार प्राप्त करने के आरोपों में पूछताछ की जा रही है. उन्हें दिल्ली पुलिस ने 29 अगस्त को तलब किया था, लेकिन अपने कार्यक्रम का हवाला देते हुए अदाकारा ने पूछताछ में हिस्सा नहीं लिया था. फर्नांडीज को 12 सितंबर को एक बार फिर बुलाया गया था लेकिन वह फिर पेश नहीं हुईं. 50 प्रश्नों के जवाब देंगी फर्नांडीज एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि उन्होंने 50 से अधिक प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार की है जिसे फर्नांडीज के सामने रखा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक सवाल काफी हद तक उन उपहारों से संबंधित हैं जो एक्ट्रेस ने कथित तौर पर चंद्रशेखर से प्राप्त किए थे. उनसे पूछा जाएगा कि वह कितनी बार उससे मिली थीं या फोन पर उससे कितनी बार बात हुई थी. इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को फर्नांडीज से पूछताछ की थी. जिसके बाद अधिकारियों ने कहा था कि फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त करने की बात को स्वीकार किया था. साथ ही ईडी ने यह भी कहा था कि फर्नांडीज ने भारत के साथ-साथ विदेशों में अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए उपहार खरीदने के लिए अपराध की आय का इस्तेमाल किया था. यह धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi police, Jacqueline fernandez, Sukesh ChandrasekharFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 11:50 IST