लोहे की सलाखों वाले वृहद आश्रय गृह में क्या हुआ जो 13 लड़कियां फरार हो गईं
Siwan News: सीवान के भैंसाखाल वृहद आश्रय गृह से 13 लड़कियां फरार हो गईं जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जांच टीम गठित की है. एक लड़की की बरामदगी हो गई है, वहीं अन्य की तलाश जारी है.
