Chhath Puja: मॉनसून की लेटलतीफी से देवघर के लोग खुश छठ पर अरसे बाद नदी के बहते पानी में देंगे अर्ध्य
Chhath Puja: मॉनसून की लेटलतीफी से देवघर के लोग खुश छठ पर अरसे बाद नदी के बहते पानी में देंगे अर्ध्य
Chhath Puja 2022: देवघर में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार व्रतियों के चेहरे खिले हुए हैं. दरअसल मॉनसून देरी से आने के कारण नदियों में अच्छा खासा पानी दिख रहा है.
रिपोर्ट: परमजीत कुमार
देवघर. झारखंड के देवघर में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. लोग घाटों की सफाई में जुटे हैं. दरअसल देवघर से गुजरने वाली डढ़वा नदी, कोतनीया नदी और नावाडीह नदी के घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु छठ करने पहुंचते हैं. इन नदियों में अरसे बाद इस बार व्रती बहते पानी में खड़े होकर सूर्य की उपासना करेंगे. आम तौर पर छठ के समय इन नदियों में डूबकी लगाने भर भी पानी नहीं रहता था. यही नहीं, कई बार तो व्रतियों को घर से स्नान कर आना पड़ता था, लेकिन इस बार मॉनसून देर से आने के कारण व्रती कमर भर पानी में खड़े होकर अर्ध्य दे सकेंगी. कई साल बाद ऐसा मौका आया है, जब देवघर की नदियों में पानी है.
बैधनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने न्यूज़ 18 लोकर को बताया कि इस बार नदी और तालाब में पानी का स्तर ठीक है. यह छठ व्रतियों के लिए अच्छा संयोग है. छठ पर्व पर कमर भर पानी में खड़े होकर अर्ध्य देने की परंपरा है. जबकि ग्रहों के राजा सूर्य को भगवान विष्णु का प्रत्यक्ष रूप माना जाता है. कार्तिक मास में भगवान विष्णु जल में निवास करते हैं. मान्यता है कि नदी या तालाब में कमर तक प्रवेश कर अर्ध्य देने से भगवान विष्णु और सूर्य दोनों को अर्पित होता है.
इसके अलावा पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने कहा,’ एक मान्यता यह भी है कि पवित्र नदी या तालाब में प्रवेश करने से सभी तरह के कष्ट खत्म हो जाते हैं, इसलिए जल में अर्ध्य देने की प्रथा है. वहीं, पानी में उतर पर अर्ध्य देने से उसकी छींटें हमारे पैरों में नहीं पड़ती हैं.’
लेट से आया था मॉनसून
जिला कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर बताते हैं कि झारखंड में इस बार मॉनसून लेट से आया था, इसलिए जुलाई और अगस्त में होने वाली बारिश सितंबर और अक्टूबर में देखने को मिली. यही कारण है कि नदियों में अभी पानी का प्रवाह बना हुआ है. देवघर जिले में इस बार 135 मिलीमीटर बारिश हुई है. आम तौर पर बारिश धान की खेती के समय होती थी, इसलिए नंबर में छठ के समय नदियों में पानी की कमी रहती थी, लेकिन इस बार नदियों में अच्छा खास पानी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja, Deoghar newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 13:19 IST