राजस्थान में आसमान से बरसी आग! इस जिले में पारा 505 डिग्री पर पहुंचा
राजस्थान में आसमान से बरसी आग! इस जिले में पारा 505 डिग्री पर पहुंचा
Churu sizzles @50.5 Degree : राजस्थान में मंगलवार को गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रदेश के चूरू जिले में पारा 50.5 डिग्री पर पहुंच गया. यह इस सीजन का पूरे देश में अब तक का अधिकतम तापमान है. इतना ही नहीं, गंगानगर में 49.4 डिग्री, पिलानी एवं फलोदी 49.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आइये जानते हैं प्रदेश वासियों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत...
चूरू. राजस्थान में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के चूरू जिले में मंगलवार को पारा 50.5 डिग्री पर पहुंच गया. चूरू जिले में गर्मी का रेड अलर्ट जारी है. यहां गर्मी ने इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री दर्ज किया. यह सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इससे पहले एक जून 2019 को चूरू में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी जब तापमान 50.8 डिग्री दर्ज हुआ था. 2019 के 5 साल बाद एकबार फिर यहां तापमान ने रिकॉर्ड बना डाला. यहां आज सुबह की शुरुआत 38.6 डिग्री तापमान के साथ हुई, जो 11 बजे ही 45.4 डिग्री पहुंच गया. दोपहर 2 बजे यहां तापमान 47.6 डिग्री दर्ज हुआ.
1971 को चूरू मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना के बाद से यह दूसरा ऐसा सीजन है जब पारा 50 डिग्री पार गया. दोपहर में गर्मी ने लॉकडाउन लगा दिया है. सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए नगरपरिषद ने दमकल की सहायता से आग उगलती सड़कों पर जल छिड़काव करवाया. नगरपरिषद की दमकलें खतरे का सायरन बजाती सड़कों पर दौडती रहीं और पानी का छिड़काव करती रही लेकिन नगरपरिषद का यह प्रयास भी लोगों को राहत नहीं दे सका. आसमान से आग बरसती रही और सड़के तपकर लाल हो गईं. लू के थपेडों ने लोगों को छाया में रुकने को मजबूर कर दिया. कूलर और पंखे भी गर्मी दूर करने में बेअसर साबित हो गए.
राज्य के अधिकतर हिस्से हीट वेव की चपेट में
राजस्थान के ज्यादातर हिस्से हीट वेव की चपेट में हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान चूरू में 50.5 डिग्री, गंगानगर में 49.4 डिग्री, पिलानी एवं फलोदी 49.0 डिग्री, बीकानेर में 48.3 डिग्री, कोटा में 48.2 डिग्री, जैसलमेर में 48.0 डिग्री, जयपुर में 46.6 डिग्री और बाड़मेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो अब तक सबसे अधिक है. इसी तरह, चुरू में इससे पहले जून 2019 में अधिकतम तापमान 50.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
31 मई से मिल सकती है राहत
राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोटा में न्यूनतम तापमान भी 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. राज्य में लगभग एक हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम केंद्र ने उम्मीद जताई है कि आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है जिससे राज्य में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. केंद्र के अनुसार 31 मई से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आंधी एवं हल्की बारिश होने की संभावना है. यह गतिविधियां एक एवं दो जून को भी जारी रहेंगी.
Tags: Churu news, Latest weather news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 20:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed