दिव्य ध्वज पर लगे ॐ सूर्य और कोविदार वृक्ष का महत्व शुभ योग में ध्‍वजारोहण

विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा. इस दिव्य ध्वज पर त्रेतायुग के तीन मुख्य चिन्ह अंकित हैं और यह चिन्ह पूरी सृष्टि के ज्ञान को समेटे हुए हैं. रामलला का ध्वज एक ऐसा संदेश देता है जिसमें आध्यात्मिकता, शक्ति, संतुलन और जीवन का संपूर्ण ज्ञान शामिल है. आइए जानते हैं इसका महत्व...

दिव्य ध्वज पर लगे ॐ सूर्य और कोविदार वृक्ष का महत्व शुभ योग में ध्‍वजारोहण