स्‍मॉग से हम भी जूझे दिल्‍ली को प्रदूषण फ्री करने के लिए चीन ने बढ़ाया हाथ

दिल्ली-एनसीआर में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. गैस-चेंबर बन चुके पूरे उत्‍तर भारत को देखते हुए चीनी प्रवक्ता यू जिंग ने भारत की तरफ मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्‍होंने कहा, “हम भी स्मॉग से जूझे हैं, अनुभव साझा करने को तैयार हैं. चीन की सॉफ्ट डिप्लोमैसी के जरिए कहा कि वो प्रदूषण को खत्‍म करने में भारत की मदद कर सकते हैं.

स्‍मॉग से हम भी जूझे दिल्‍ली को प्रदूषण फ्री करने के लिए चीन ने बढ़ाया हाथ