बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पूर्व एमएलए की दरियादिली ने जीत लिया दिलबड़ा ऐलान
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पूर्व एमएलए की दरियादिली ने जीत लिया दिलबड़ा ऐलान
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुस्लिम कट्टरपंधी लगातार आम हिंदू नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और हत्या करने से लेकर धर्म परिवर्तन करने, या फिर देश छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच हंदुओं को भारत में शरण देने की मांग को लेकर सीमावर्ती जिले के लोग आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व एमएलए ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए बड़ी घोषणा कर दी है जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
हाइलाइट्स बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को देख बॉर्डर के जिलों में आक्रोश. किशनगंज के ठाकुरगंज से पूर्व विधायक ने शरणार्थियों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान बीजेपी विधायक सिकंदर सिंह का सभी शरणार्थियों को दो-दो कट्ठा जमीन देने का वादा.
किशगंज/आशीष कुमार सिन्हा. बांग्लादेश अब पाकिस्तान बनता जा रहा है और वहां हिंदुओं का जीना दुश्वार हो गया है. मोहम्मद यूनुस की कार्यवाहक सरकार में अब वहां आईएसआईएस के झंडे लहराए जा रहे हैं और हिंदुओं को कत्ल करने, देश छोड़ने या फिर धर्म बदलने की धमकी दी जा रही है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ भारत में भी विरोध बढ़ता जा रहा है और भारत सरकार पर सख्त एक्शन लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है. वहीं, हिंदू शरणार्थियों के लिए भारत में शरण देने की मांग भी लगातार उठ रही है. बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति जिस तरह से घृणा का वातावरण तैयार हो रहा है ऐसे में अब सीमावर्ती जिलों में हिंदू शरणार्थियों को बसाने की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए बड़ी घोषणा कर दी है.
भारत बांग्लादेश सीमा से सटे किशनगंज में हिंदू शरणार्थियों को बसाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता ने जमीन 15 एकड़ जमीन देने का की घोषणा कर दी है. ठाकुरगंज विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे सिकंदर सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले को देखते हुए यह घोषणा की है. सिकंदर सिंह नेमीडिया से बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रहीं हैं और अगर बांग्लादेश से हिंदू यहां आना चाहते हैं तो केंद्र सरकार को उनके लिए सीमा खोल देनी चाहिए.
बांग्लादेश को आवश्यक चीजों की आपूर्ति रोकने की मांग
सिकंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे मामले पर अविलंब हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश को निर्यात किए जाने वाले तमाम सामग्रियों पर रोक लगा दे. बांग्लादेश में नमक और दवा जैसी जरूरत की चीजें भी रोक देनी चाहिए. पानी-बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जानी चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक आपूर्ति रोकी नहीं जाएगी तब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकेगा. बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं जिससे इस सीमावर्ती जिला के लोगों में भी बांग्लादेश के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
बिहार के किशनगंज में पहले से बसा है रिफ्यूजी कॉलोनी
गौरतलब है कि किशनगंज जिले में पहले से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी और बर्मा (वर्तमान में म्यांमार) के शरणार्थी बसे हुए हैं. इन्हें पूर्व में सरकार ने रिफ्यूजी कॉलोनी में बसाया था. अब भाजपा के नेता सिकंदर सिंह ने कहा कि अगर कोई शरणार्थी यहां आते हैं तो खुद हर शरणार्थी को दो-दो कट्ठा जमीन देकर अपने 15 एकड़ में बसा देंगे. सिकंदर सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बॉर्डर को खोल दे और जो भी हिंदुस्तान आना चाहते हैं उन्हें आने देना चाहिए, ताकि वे बांग्लादेशियों के जुल्म से बच सकें. वहींं, उन्होंने कहा कि अगर कोई हमसे लिखित में लेना चाहता है तो मैं वह भी देने को तैयार हूं. किसी भी देश में सनातनी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
Tags: Bangladesh news, Bihar latest newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed