IGI Airport: प्लास्टिक थ्रेड रोल्स में छुपा रखे थे 4225 लाख के US डॉलर CISF ने चेक‍िंग के समय पकड़ा दुबई जा रहा यात्री

IGI International Airport की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने एक यात्री को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की है. वह प्लास्टिक थ्रेड रोल्स में 42.25 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर (US Dollars) छुपाकर दुबई ले जा रहा था.पकड़े गए यात्री की पहचान रौनक अफरीज के रूप में की गई.

IGI Airport: प्लास्टिक थ्रेड रोल्स में छुपा रखे थे 4225 लाख के US डॉलर CISF ने चेक‍िंग के समय पकड़ा दुबई जा रहा यात्री
नई द‍िल्‍ली. दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर हमेशा हाई स‍िक्‍युर‍िटी चेक‍िंग रहती है. बावजूद इसके सोने, मादक पदार्थों की तस्‍करी और फॉरेन करंसी को छुपाकर ले जाने से भी यात्री गुरेज नहीं कर रहे हैं. इसके ल‍िए वह आए द‍िन सुरक्षा एजेंस‍ियों से बचकर न‍िकलने के नायाब तरीके भी खूब अपना रहे हैं. लेक‍िन कई लेयर के स‍िक्‍युर‍िटी इंतजाम के चलते वह पकड़ में आ जा रहे हैं. ताजा मामला एक ऐसे यात्री का सामने आया है जोक‍ि भारत से व‍िदेशी मु्द्रा (Foreign Currency) को प्लास्टिक थ्रेड रोल्स में बड़े ही शा‍त‍िर तरीके से छुपाकर दुबई ले जा रहा था. IGI Airport: र‍ियाद से LED लाइट के बॉक्‍स में छुपा कर लाया सोना, कस्‍टम ने आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एक यात्री को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की है. वह प्लास्टिक थ्रेड रोल्स में अमेरिकी डॉलर छुपाकर दुबई (Dubai) ले जा रहा था. उसके पास से करीब 42.25 लाख रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर (US Dollars) को बरामद कर ल‍िया गया. पकड़े गए यात्री की पहचान रौनक अफरीज के रूप में की गई. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) भी बरामद क‍िया है. Always alert & vigil to Protect & Secure !#CISF nabbed a passenger carrying 52,800 USD worth approximately INR 42.25 lakh ingeniously concealed in plastic thread rolls @ IGI Airport, Delhi. The passenger was handed over to Customs.@HMOIndia@MoCA_GoI@JM_Scindia pic.twitter.com/SmvXQdQjkU — CISF (@CISFHQrs) August 4, 2022 सीआईएसएफ के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक आरोपी यात्री रौनक अफरीज गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचा था. इस दौरान टर्मिनल में टेक्निकल माध्यम से नजर रखने वाली इंटेलिजेंस की टीम ने चेक इन की पंक्ति में देखा, बिहेवियर डिटेक्शन से उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी. इसके बाद टीम यात्री को जांच और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. IGI Airport: 60 लाख की फॉरेन करंसी लेकर फुर्र होने की फ‍िराक में था पैसेंजर, CISF ने चेक‍िंग के दौरान पकड़ा इस दौरान जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी यात्री को स्टार एलायंस की फ्लाइट संख्या आईएक्स-141, जोकि दोपहर 1.15 बजे बजे उड़ान भरने वाली थी, से दुबई की यात्रा करनी थी. उसे सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया, जहां एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके ट्रॉली बैग की जांच की गई. उसमें कुछ प्लास्टिक थ्रेड रोल थे, जिसमें करेंसी की छवि नजर आई. IGI Airport: मसालों के डिब्बों और पापड़ के बीच छुपाए थे 15 लाख US डॉलर, बैंकॉक उड़ने से पहले यात्री को CISF ने दबोचा इसके बाद, यात्री को चेक-इन प्रक्रिया और इमिग्रेशन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, यात्री को सीआईएसएफ की निगरानी में कस्टम कार्यालय ले जाया गया जहां उनके बैग की पूरी तरह से जांच की गई. इसमें कस्टम अधिकारियों की उपस्थिति में रोल में लपेटे हुए 52,800 अमेरिकी डॉलर मिले, जिसकी कीमत करीब 42.25 लाख रुपये आंकी गई. इस करंसी के बारे में पूछताछ की गई और वैध दस्‍तावेज पेश करने के ल‍िए कहा गया. लेक‍िन यात्री के पास इससे संबंध‍ित कोई वैल‍िड डॉक्‍यूमेंट नहीं म‍िला. इसके बाद यात्री बरामद अमे‍र‍िकी डॉलर के साथ कस्‍टम टीम को सौंप द‍िया गया ज‍िसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CISF, Crime News, Customs, Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 10:37 IST