तमिलनाडु: मोटापे के कारण सास कर रही थी बॉडी शेमिंग बहू ने की खुदकुशी जानिए पूरा मामला
तमिलनाडु: मोटापे के कारण सास कर रही थी बॉडी शेमिंग बहू ने की खुदकुशी जानिए पूरा मामला
तमिलनाडु: चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में एक बहू को उसकी सास मोटापे के कारण बॉडी शेमिंग करती थी. बीते रविवार को वेलाचेरी में बहू ने अपने माता-पिता के घर में आत्महत्या कर ली. महिला चार महीने की प्रेग्नेंट थी. महिला की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी और वह अपने पति के साथ रहती थी.
हाइलाइट्स प्रेग्नेंट महिला ने अपने सास के प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली. महिला की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी और वेलाचेरी में वह अपने पति के साथ रहती थी. बीते रविवार को वेलाचेरी में ही उसने अपने माता-पिता के घर में आत्महत्या कर ली.
चेन्नई. चेन्नई के वेलाचेरी से दिल दहला देनी वाली खबर सामने आ रही है. एक प्रेग्नेंट महिला ने अपने सास की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली है. महिला की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी और वेलाचेरी में वह अपने पति के साथ रहती थी. बीते रविवार को वेलाचेरी में ही उसने अपने माता-पिता के घर में आत्महत्या कर ली. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंदुमति ने अपनी बहन को आत्महत्या करने से पहले एक मैसेज भेजा था. इंदुमति ने मैसेज में अपनी सास पर यह कदम उठाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.
सास मोटापे को लेकर करती थी बॉडी शेमिंग
महिला ने अपने मैसेज में दावा किया है कि उसकी सास उसके मोटापे को लेकर बॉडी शेमिंग करती थी और कई बार उसकी सास ने उसे मोटा होने के कारण शर्मिंदा भी किया था. इसके साथ ही उसकी सास ने उसके भोजन पर भी प्रतिबंधित लगा दिया था. इंदुमति की सास ने उसके कपड़े पहनने के तरीके के बारे में भी टिप्पणी की थी. इंदुमति का मैसेज देखकर जब उसकी बहन घर पहुंची और तो इंदुमति को छत से लटका हुआ पाया.
अबॉर्शन कराने के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इंदुमति चार महीने की प्रेग्नेंट थी. एक पुलिस अधिकारी ने उसके आत्महत्या के बारे में बताते हुए कहा कि इंदुमति ने अपने माता-पिता को एक ऑडियो मैसेज भेजा है. जिसमें उसने कहा है कि उसके ससुराल वाले अधिक दहेज की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अबॉर्शन कराने को भी उसके ससुराल वालों द्वारा उस पर दबाव बनाया जा रहा था. इंदुमति को अबॉर्शन कराने के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित भी कर रहे थे.
पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime against women, Pregnant Women, Tamilnadu newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 17:32 IST