क्या पूरी दुनिया से खत्म हो रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Covid-19: ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोरोना वारयस का संक्रमण अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. आखिर क्या कहते कहते हैं एक्सपर्ट... आईए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.?

क्या पूरी दुनिया से खत्म हो रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण क्या कहते हैं एक्सपर्ट
नई दिल्ली. कोराना वायरस के संक्रमण को लेकर इन दिनों लगातार राहत भरी खबरें आ रही हैं. भारत में इस वक्त हर रोज़ 6 से 7 हजार के बीच केस आ रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 50 हज़ार के करीब पहुंच गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा कोरोना के वैक्सीन के 214.27 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप से भी इन दिनों काफी कम केस आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोरोना वारयस का संक्रमण अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. आखिर क्या कहते कहते हैं एक्सपर्ट… आईए विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.? क्या अब नहीं आएगी कोरोना की एक और लहर? हालात बदल चुके हैं. पिछले डेढ़ साल के दौरान कोरोने के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए कई सारी अपडेटेड बूस्टर वैक्सीन आ गई है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने क्वारंटीन के नियम वापस ले लिए है. इतना ही नहीं लोगों ने अपने मास्क उतार लिए हैं. लोग फिर से काम पर लौटने लगे हैं. लेकिन वैज्ञानिक अब भी सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में कोरोनी की एक और लहर से इनकार नहीं किया जा सकता. अमेरिका में नए वेरिएंट ने दी दस्तक ताजा रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों को अमेरिका में कोरोना के ऑमिक्रोन के नए वेरिएंट मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि पिछले हफ्ते BA.4.6 के नए वेरिएंट के चलते अमेरिका में 8 फीसदी नए केस आए हैं. लेकिन अच्छे इम्यूनिटी के चलते लोग इसे मात देने में कामयाब हो रहे हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में नए केस बढ़ सकते हैं. आखिर कब तक रहेगा कोरोना? व्हाइट हाउस कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आशीष झा ने कहा कि कोरोना संभवतः जीवन भर हमारे साथ रहेगा. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि किसी दिन कोविड-19 स्थानिक हो जाएगा, जिसका अर्थ है कि यह कुछ क्षेत्रों में ही इसका प्रकोप देखने को मिलेगा. लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि यह बहुत जल्द ऐसा होने वाला है. झा ने हाल ही में वर्मोंट के यूएस सेन बर्नी सैंडर्स के साथ एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान कहा, ‘अगर हम अपने टीकों को अपडेट करना बंद कर देंगे तो हम पीछे की ओर खिसक सकते हैं.’ क्या कहते हैं नए मॉडल? विशेषज्ञों का कहना है कि COVID कुछ लोगों में गंभीर बीमारी पैदा करता रहेगा. COVID-19 एक मॉडल ने अनुमान लगाया है कि अगस्त 2022 से मई 2023 तक कुछ जगहों पर महामारी फैल सकती है. एक दूसरे मॉस में कहा गया है कि कोई नया वेरिएंट मौत की संख्या बढ़ सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Covid-19 CrisisFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:31 IST