इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में बोले गृह मंत्री अमित शाह- नक्सली हिंसा से प्रभावित जिले 96 से 46 बचे हैं

Union Home Minister Amit Shah, nter State Council meeting of four states: गृह मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि 2010 में नक्सली हिंसा चरम पर थी और उस समय इससे प्रभावित जिलों की संख्या 96 थी जिसमें अब तक करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. उन्होंने कि मौजूदा समय में नक्सली हिंसा प्रभावित जिलों की संख्या 46 रह गई है.

इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में बोले गृह मंत्री अमित शाह- नक्सली हिंसा से प्रभावित जिले 96 से 46 बचे हैं
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चार राज्योंकी इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में राज्यों की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कुल 18 से 15 मामले हल हुए. गृहमंत्री आज ही भोपाल पहुंचे थे. यहां वे इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक समेत अलग अलग पांच कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले भोपाल पहुंचने पर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता उनकी आगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और सिर्फ तीन मुद्दे ही आगे चर्चा के लिए बचे हुए हैं. बैठक के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की संख्या को बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि आम जनता और सुरक्षाकर्मियोंके शहीद होने की घटनाओं में लगातार गिरावट जारी है. गृह मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि 2010 में नक्सली हिंसा चरम पर थी और उस समय इससे प्रभावित जिलों की संख्या 96 थी जिसमें अब तक करीब 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. उन्होंने कि मौजूदा समय में नक्सली हिंसा प्रभावित जिलों की संख्या 46 रह गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhopal news, Home Minister Amit Shah, Naxalite, Naxalite IncidentFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 17:52 IST