IGI एअरपोर्ट पर वाहन पार्किंग शु्ल्क में बड़ा बदलाव अब आप फ्री कार पार्किंग इतने समय कर सकेंगे
IGI एअरपोर्ट पर वाहन पार्किंग शु्ल्क में बड़ा बदलाव अब आप फ्री कार पार्किंग इतने समय कर सकेंगे
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा (IGI Airport Delhi) से यात्रा करने वाले यात्रियों (Air Passengers in India) के लिए अच्छी खबर है. आईजीआई एयरपोर्ट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग (IGI Airport Multilevel Parking) में यात्रियों के लेन में पहुंचने वाले निजी वाहनों को अब 25 मिनट तक पार्किंग शुल्क (Parking Fee) नहीं लिया जाएगा. यहां खड़े होने वाले निजी वाहनों को शुल्क में छूट प्रदान की गई है.
नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा (IGI Airport Delhi) से यात्रा करने वाले यात्रियों (Air Passengers in India) के लिए अच्छी खबर है. आईजीआई एयरपोर्ट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग (IGI Airport Multilevel Parking) में यात्रियों के लेन में पहुंचने वाले निजी वाहनों को अब 25 मिनट तक पार्किंग शुल्क (Parking Fee) नहीं लिया जाएगा. यहां खड़े होने वाले निजी वाहनों को शुल्क में छूट प्रदान की गई है. हालांकि, व्यावसायिक वाहनों को पहले की तरह ही शुल्क वसूला जाएगा. निजी वाहनों को 25 मिनट तक ठहरने के बाद पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा. यात्रियों का कहना था कि गाड़ी पार्किंग करने और निकालने में ही लग जाया करता था. इसी को ख्याल रखते हुए दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने यह निर्णय किया है.
इससे पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर 15 मिनट तक ही निजी वाहनों को पार्किंग में छूट दी गई थी. इतना कम समय होने पर हवाई यात्रा करने वाले लोगों को बहुत दिक्कत होती थी. यात्रियों को निजी वाहनों से पिक अप और ड्रॉप करने जाने वाले निजी वाहनों को टर्मिनल-3 के मल्टीलेवर पार्किंग में खड़ा किया जाता है. यदि चालक अपने वाहन को 25 मिनट के अंदर ही ले जाते हैं तो अब उन्हें कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा. लेकिन, अगर 25 मिनट के बाद भी गाड़ी खड़ी रहती है तो उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग शुल्क देना होगा.
इंदिरा गांधी मल्टीलेवल पार्किंग में यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं है. (फाइल फोटो)
आईजीआई एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में बदलाव
इंदिरा गांधी मल्टीलेवल पार्किंग में यात्रियों के लिए एटीएम, पीने के पानी की व्यवस्था, प्रतीक्षा लाउन्ज, बेबी केअर कैमरा, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
क्यों डायल ने किया यह बदलाव
डायल ने रविवार को कहा कि पार्किंग शुल्क 25 मिनट के बाद लागू होंगे. इससे पहले 15 मिनट के बाद ही पार्किंग शुल्क वसूला जाता था, लेकिन अब इसमें 10 मिनट और बढ़ा दिया गया है. इसका उद्देश्य यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाना, लेन-3 और टर्मिनल-3 के बाहर फोरकोर्ट क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना है.
पहले यात्रियों को टर्मिनल-3 पर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट के बाहर लेन-3 में इंतजार करना पड़ता था. (प्रतीकात्मक)
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में सफर होगा और आसान, केजरीवाल सरकार 120 रूटों पर 2000 मिनी बसें चलाएगी
गौरतलब है कि पहले यात्रियों को टर्मिनल-3 पर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट के बाहर लेन-3 में इंतजार करना पड़ता था. कई बार पुलिसकर्मी उन्हें वहां से हटा भी देते थे. इनसे यात्रियों का काफी दिक्कतें आती थीं. इसी को ध्यान में रख कर डायल ने अब मल्टी लेवल कार पार्किंग में मुफ्त कार पार्किंग की सुविधा को अब 25 मिनट के लिए कर दिया है. अब यात्री टर्मिनल-3 से सीधे कार पार्किंग एरिया में पहुंचकर अपने घर को जा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Car Parking New Rules, Delhi news, IGI airport, PassengerFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 17:49 IST