दक्षिण में फिलहाल बारिश से राहत नहीं जानें हिमाचल उत्तराखंड दिल्ली के मौसम का ताजा हाल

weather updates: भारत मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिणी प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर भागों में भारी बारिश में फिलहाल राहत के संकेत नहीं है. दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में आईएमडी ने तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. हालांकि उत्तरी-पश्चिमी भाग में बारिश का दौर थमने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक झारखंड और बिहार के कुछ भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है जबकि राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है.

दक्षिण में फिलहाल बारिश से राहत नहीं जानें हिमाचल उत्तराखंड दिल्ली के मौसम का ताजा हाल
हाइलाइट्सकेरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमानहिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान में थमेगा बारिश का दौर बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के संकेत नई दिल्ली. भारत मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक देश में मॉनसून की ट्रफ सामान्य स्थिति में है और अगले 48 घंटे बाद इसके पूर्वी छोर से दक्षिण की ओर जाने की संभावना है. इसके साथ ही चक्रवातीय परिसंचरण का स्तर दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भाग में बना हुआ है जो मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. वहीं बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इन सबके प्रभाव से दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि आईएमडी ने कहा है उत्तर पश्चिम में अगले पांच दिनों तक वर्षा में कमी आएगी लेकिन 8 सितंबर से पूर्वी तट और महाराष्ट्र में बारिश में तेजी आने की संभवना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi, Imd, Rain, Rainfall, WeatherFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 06:24 IST