जिससे खौफ खाता है पाकिस्तान उसी से श्रीलंका का दर्द कम कर रहा हिंदुस्तान
sri lanka cyclone ditwah: आईएनएस विक्रांत, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस सुकन्या ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत चक्रवात दितवाह से तबाह श्रीलंका में राहत और बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाई है. यह वही आईएनएस विक्रांत है, जिससे पाकिस्तान खौफ खाता रहता है. चलिए जानते हैं कैसे साइक्लोन दितवाह में यह अहम भूमिका निभा रहा है.