पीछे बैठी थीं मैथिली ठाकुर तभी शपथ लेते समय ही सदन में गाने लगे विनय बिहारी !

Bihar Politics News : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हलचल और दिलचस्प घटनाओं का दौर जारी रहा. पहले दिन अधिकांश विधायकों ने शपथ ली थी, जबकि मंगलवार को बचे हुए विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. इसी दौरान लोरिया सीट से निर्वाचित विधायक विनय बिहारी ने ऐसा अंदाज़ अपनाया जिसने सदन का माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना दिया. खास बात यह कि उनके पीछे मशहूर गायिका और अब विधायक मैथिली ठाकुर भी पीछे बैठी हुई थीं.

पीछे बैठी थीं मैथिली ठाकुर तभी शपथ लेते समय ही सदन में गाने लगे विनय बिहारी !