वंदे भारत से करें दिल्ली-कश्मीर की डायरेक्ट यात्रा जानें टाइमिंग-किराया-रूट
वंदे भारत से करें दिल्ली-कश्मीर की डायरेक्ट यात्रा जानें टाइमिंग-किराया-रूट
Delhi to Kashmir Vande Bharat: रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने बताया कि 272 किलोमीटर लंबा यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट पूरा होने के करीब है. इसमें से 255 किलोमीटर पहले से ही चालू है, और कटरा से रियासी के बीच का 17 किलोमीटर का हिस्सा दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है.
नई दिल्ली. कश्मीर रेल लिंक, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक चालू हो जाएगी. इसके बाद दिल्ली से सीधा श्रीनगर तक बिना रुकावट के सीधी यात्रा की जा सकेगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “दिल्ली से #कश्मीर के लिए ट्रेन जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी.” इस सेवा की शुरुआत हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से होने की उम्मीद है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी को क्रांतिकारी रूप से बदल देगी.
रात भर की यह यात्रा, जो 800 किलोमीटर से अधिक की दूरी को कवर करेगी, जो 13 घंटे से कम समय में पूरी होगी. यात्री दिल्ली में शाम 7:00 बजे ट्रेन में सवार होंगे और सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे, जिससे यह हवाई यात्रा का एक बढ़िया ऑप्शन बन जाएगा. ट्रेन में तीन कैटेगरी होंगी- एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, और एसी 3 टियर – जिनके किराए ₹2,000 से ₹3,000 के बीच होंगे. यात्रा के दौरान अधिकतम आराम देने के लिए एडवांस स्लीपर फैसिलिटी और मॉडर्न फैसिलिटी उपलब्ध होंगी.
दिल्ली से श्रीनगर के रूट के प्रमुख स्टॉप में अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट से टूरिज्म को बढ़ावा मिलने, व्यापार में सुधार होने और जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच पूरी तरह से कनेक्टिविटी में सुधार होने की उम्मीद है.
USBRL प्रोजेक्ट, जो एक चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग का कारनामा है, में अत्याधुनिक पुल और सुरंगें शामिल हैं जो कठिन रास्तों से गुजरती है. यह जम्मू और कश्मीर में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस मील के पत्थर से क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक वृद्धि के नए अवसर खुलने की उम्मीद है, जबकि पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और निवासियों के लिए यात्रा की सुविधा में भी सुधार होगा.
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “272 किलोमीटर लंबे कश्मीर रेल लिंक के पूरा होने में अब ज्याद समय नहीं है. इसका 255 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही चालू हो चुका है, जबकि कटरा से रियासी के बीच का 17 किलोमीटर का हिस्सा दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है.
Tags: Indian Railways, Jammu kashmir, Vande bharatFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 20:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed