हिमालय में सबसे बड़े दुश्मन “मौसम” से सेना जीतेगी जंग तैयार हो गया है हिमकवच

High altitude warfare news: सीमा पर तैनात सैनिक को सरकार की तरफ से हर तहर है उपकरण और साजोसामान देती है. एक सैनका को दिए जाने वाली चीजों की कुल कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये तक होती. 2020 में गलवान की घटना के बाद बड़ी तेजी में सैनिकों की तैनात हाई एल्टीट्यूड एरिया में किया गया था. उस वक्त भारतीय सेना के पास इन क्लोदिंग की कमी पेश आई थी. जिसे बाद में इमरजेंसी खरीद के तहत पूरी की गई. अब तो भारतीय सेना ने इस तरह के हाई एल्टीट्यूड एरिया के कपड़ों का अच्छा खासा स्टॉक कर लिया है. पहले जयादातर सामान विदेशों से मंगवाया जाता था. अब स्वदेशी कंपनियों से भी इनकी खरीद की जा रही है.

हिमालय में सबसे बड़े दुश्मन “मौसम” से सेना जीतेगी जंग तैयार हो गया है हिमकवच