पीके का यह वादा जनता के मन में उतरा तो बिहार पॉलिटिक्स में मच जाएगी हलचल

Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने जन सुराज यात्रा के दौरान जनता के बीच बड़ी घोषणा की है. कहा जा रहा है कि उनके इस ऐलान से बिहार की सियासत में हलचल मचनी तय है. आइये जानते हैं उन्होंने जनता से क्या वादा किया है.

पीके का यह वादा जनता के मन में उतरा तो बिहार पॉलिटिक्स में मच जाएगी हलचल
हाइलाइट्स बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की बड़ी घोषणा. 15 साल से कम के बच्चों सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी मुफ्त पढ़ाई. बिहार के 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को प्रति माह 2000 रुपये पेंशन का ऐलान. पटना. प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा तो पहले ही की है और अब उनकी रणनीति भी खुलकर सामने आ रही है. पीके ने लोगों से ऐसा वादा किया है जिसको जनता ने मान लिया तो आने वाले समय में सूबे की सियासत में बड़ी हलचल पैदा कर सकता है. दरअसल, प्रशांत किशोर ने जनता से वादा किया है कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना है, और उसका भी खर्च सरकार देगी. प्रशांत किशोर का ये वादा न सिर्फ बिहार की लचर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल खोलने और इस बहाने नीतीश सरकार को घेरने की उनकी रणनीति है, बल्कि इस बहाने घोषणा कर मतदाताओं को लुभाने की बड़ी कोशिश भी की है. प्रशांत किशोर वादा के क्रम में एक कदम और बढ़ते हैं और 60 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को दिसंबर 2025 से 2 हजार मासिक पेंशन देने का ऐलान कर दिया है. प्रशांत किशोर बच्चों के लिए लिए गए ऐलान को थोड़ा विस्तार से भी समझते हैं. पीके का कहना है कि 15 साल से कम के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबों से लेकर विद्यालय के कपड़े और सब कुछ बिहार के बच्चों के लिए मुफ्त कर दी जाएगी. इसके साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं, बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी. प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था पीके की सरकार करेगी. बता दें कि इस तरह की व्यवस्था पूरे देश के किसी भी राज्य में अभी तक नहीं है. प्रशांत किशोर कहते हैं नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर वर्ष 50 हजार करोड़ खर्च कर रही है, पर आप ही बताइए कि उन 50 हजार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? लेकिन, हमारा यह संकल्प है कि हम इन्हीं 50 हजार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे, ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार के गांवों में अकेले जीवन व्यापन कर रहे हमारे बुजुर्गो के दर्द को समझते हुए ऐलान किया कि जनसुराज अगले वर्ष के अंत से यह सुनिश्चित करेगा कि हर महिला-पुरुष,  जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हैं, उन्हें कम से कम हर महीने 2000 रुपए की पेंशन मिले. Tags: Bihar Assembly Elections, Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Prashant KishoreFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 16:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed