हिमालय पर सेना ने किया ऐसा अभ्यास चीनी PLA को ऑपरेशन सिंदूर आया होगा याद
EXERCISE DIVYA DRISHTI: ऑपरेशन सिंदूर में भी तकनीक का तालमेल दिखा तो 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीन को बैकफुट पर जाना पड़ा. हाईटेक स्वदेशी तकनीक के सेना में तेजी से सेना में शामिल होने के चलते उनकी मारक क्षमता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पुख्ता जानकारी के आधार पर सटीक वार भारतीय सेना की अब आदत बन चुकी है.
