क्या भारत करेगा शेख हसीना का प्रत्यर्पण अफवाहों पर भारत ने दे दिया साफ जवाब

Sheikh Hasina Extradition: शेख हसीना के बांग्लादेश वापस प्रत्यर्पण के बारे में उठ रही अटकलों के बारे में भारत ने स्थिति साफ कर दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रणधीर जयसवाल ने कहा कि शेख हसीना के प्रत्यर्पण का सवाल काल्पनिक है.

क्या भारत करेगा शेख हसीना का प्रत्यर्पण अफवाहों पर भारत ने दे दिया साफ जवाब
नई दिल्ली. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में शरण लेने का मामला लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार कई मौकों पर दबे स्वर में कह चुकी है कि जरूरत पड़ने पर शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन किया जाएगा. इसके बारे में भारत ने अब अपनी स्थिति साफ कर दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि शेख हसीना भारत में शॉर्ट नोटिस पर सुरक्षा के लिए आईं थीं. इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है. शेख हसीना के प्रत्यर्पण का सवाल हाइपोथेटिकल है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कई मेंबर इशारों में कह चुके हैं कि आने वाले वक्त में शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनाया जाएगा. Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 17:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed