टीना डाबी को 10 साल करना पड़ा इंतजार रिया डाबी ने 4 साल में कर दिया वो काम
टीना डाबी को 10 साल करना पड़ा इंतजार रिया डाबी ने 4 साल में कर दिया वो काम
Tina Dabi IAS: आईएएस टीना डाबी देश की सबसे चर्चित सिविल सर्विस अफसरों में शामिल हैं. उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी आईएएस अफसर हैं. दोनों बहनें राजस्थान में पोस्टेड हैं. रिया डाबी ने कम उम्र और सरकारी नौकरी की कम अवधि में वो मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए टीना डाबी को 9-10 साल लग गए.
नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Sister). आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी की जोड़ी सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में शामिल है. आईएएस टीना डाबी ने 2015 में हुई यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था और 2016 में ट्रेनिंग खत्म कर सरकारी नौकरी में अपनी पहली पोस्टिंग संभाली थी. वहीं, आईएएस रिया डाबी ने 2020 में 15वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर 2021 से करियर की शुरुआत की थी (Ria Dabi IAS Rank). इन दिनों दोनों डाबी बहनें चर्चा में हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में भजनलाल सरकार नए साल के अवसर पर 32 से ज्यादा IAS अफसरों को प्रमोशन देने की तैयारी में है (Rajasthan IAS Transfer). इसमें 2016 बैच के 8 अफसरों को प्रमोट किया जाएगा. इनमें टीना डाबी (वर्तमान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर), जसमीत सिंह संधू, अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश सिंह तोमर और अर्तिका शुक्ला (अलवर की जिला कलेक्टर) जैसे कई अफसरों के नाम शामिल हैं.
Ria Dabi IAS Current Posting: रिया डाबी को भी मिलेगा प्रमोशन
इस साल प्रमोशन लिस्ट में रिया डाबी का नाम होने की भी संभावना जताई जा रही है. आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी के एक साथ प्रमोशन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग उनके करियर और प्रमोशन जर्नी की तुलना कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रमोशन के मामले में रिया डाबी को बड़ी बहन टीना डाबी से ज्यादा लकी माना जा रहा है. टीना डाबी को प्रमोशन के लिए लगभग 9-10 साल इंतजार करना पड़ा था, वहीं रिया डाबी को 4 सालों में प्रमोट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी कितने घंटे पढ़ाई करती थीं? टॉपर बनने के लिए जानें खास ट्रिक्स
Tina Dabi IAS Family: राजस्थान में पोस्टेड है पूरा परिवार
आईएएस रिया डाबी ने 2023 में आईपीएस मनीष कुमार से शादी की थी (Manish Kumar IPS). रिया डाबी ने अपने करियर की शुरुआत अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर की थी. फिलहाल वह उदयपुर के गिरवा में उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में कार्यरत हैं. आईपीएस मनीष कुमार राजस्थान के मावली में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, आईएएस टीना डाबी बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं और उनके पति डॉ. प्रदीप गवांडे आईएएस जालोर के जिलाधिकारी हैं.
यह भी पढ़ें- चर्चा में रही थी IAS-IPS की लव स्टोरी, टीना डाबी से है बहुत करीबी रिश्ता
Tags: IAS Tina Dabi, Officer transfer, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 09:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed