अल्लू की जबरा फैन पुष्पा-2 की वजह से गई जानपर पति के लिए दी थी यह कुर्बानी

Pushpa 2 Premiere Stampede: पुष्पा-2 के प्रीमियर में भगदड़ मचने से 4 दिसंबर की रात को एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम रेवती था. उसने अपने पति को लिवर डोनेट किया था और जान बचाई थी. इस भगदड़ में उसका बेटा घायल हो गया.

अल्लू की जबरा फैन पुष्पा-2 की वजह से गई जानपर पति के लिए दी थी यह कुर्बानी
Pushpa 2 Premiere Stampede: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ के खुमार में एक परिवार की जिंदगी में भूचाल आ गया. प्रीमियर के समय मची भगदड़ में अल्लू अर्जुन की जबरा फैन रेवती की मौत हो गई. उनका बेटा भी भगदड़ में घायल हुआ. पति मोगदंपल्ली भास्कर पत्नी रेवती की मौत से टूट चुके हैं. उन्हें उनकी कुर्बानी याद आ रही है. दरअसलस, जब हैदराबाद में 4 दिसंबर को भीड़ पुष्पा राज के खुमार में झूम रहाी थी, तभी रेवती के परिवार में सन्नाटा छा गया. 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ के सीक्वल ‘पुष्पा-2 द रूल’ के प्रीमियर के दौरान बुधवार रात हैदराबाद के थियेटर में भगदड़ मची थी. हैदराबाद के एक अस्पताल में गुरुवार को जहां 9 साल का श्रीतेज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था, वहीं उसकी मां रेवती का शव मुर्दाघर में पड़ा था. इन सबके बीच पति मोगदंपल्ली भास्कर सोच रहे था कि क्या 32 साल की रेवती ने हमेशा की तरह खुद से अधिक परिवार को अहमियत देते हुए अपनी जान गंवा दी. रेवती ने ही अपने पति भास्कर को लिवर डोनेट किया था और उनकी जिंदगी बचाई थी. रेवती और मोगदंपल्ली भास्कर के बेटे श्रीतेज की उम्र 9 साल है. वह प्रीमियर के दौरान मां के साथ ही था और घायल हो गया था. श्रीतेज ने तीन साल पहले ‘पुष्पा: द राइज़’ भी देखी थी. उस फिल्म को देखने के बाद वह अल्लू अर्जुन का बहुत बड़ा फैन हो गया था. उसकी वजह से श्रीतेज को पड़ोसियों ने ‘पुष्पा’ ही बुलाना शुरू कर दिया. पत्नी की मौत पर 40 साल के भास्कर को अपनी पत्नी की कुर्बानी याद आ रही है. उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे जिंदगी दी, और अब वह चली गईं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी, तब रेवती ने 2023 में अपने लिवर का एक हिस्सा दान कर दिया था. उन्होंने याद करते हुए कहा कि वह अपने आखिरी पल भी बच्चों को खुश रखने में लगी थी. मृतक रेवती के पति ने कहा कि जब पुलिस ने खबर सुनाई तो मेरी दुनिया ही उजड़ गई. अल्लू की झलक पाने गया था परिवार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रेवती और भास्कर के दो बच्चे हैं- श्रीतेज और सानवी. श्रीतेज और उनकी छोटी बहन सानवी अपने माता-पिता को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के शो के लिए ले जाने के लिए काफी दिनों से जिद कर रहे थे. बुधवार का दिन उनके लिए खास मूवी नाइट माना था क्योंकि संध्या थिएटर में प्रीमियर के मौके पर खुद अल्लू अर्जुन आने वाले थे. जब अल्लू अर्जून के आने पर भगदड़ मची तो उस वक्त रेवती अपने बेटे श्रीतेज के साथ थीं और दोनों बेकाबू भीड़ में फंस गए. कैसे बची बेटी की जान? पति भास्कर के मुताबिक, कुछ देर पहले ही वे सान्वी को लेकर वहां से हट गए थे क्योंकि फिल्म स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब प्रशंसकों की धक्का-मुक्की के बीच बच्ची रोने लगी थी. इसके बाद भास्कर ने बेटी को उसके नानीघर छोड़ दिया. भास्कर ने रोते हुए कहा, ‘मैंने सान्वी को थिएटर के बगल वाली गली में अपने ससुराल छोड़ने का फैसला किया. जब तक मैं वापस लौटा, मेरी पत्नी और बेटा वहां नहीं थे जहां मैंने उन्हें छोड़ा था. जब मैंने फोन किया, तो रेवती ने कहा कि वे थिएटर के अंदर हैं… बस वही उसकी आखिरी आवाज थी जो मैंने सुनी.’ पत्नी-बेटे के बीच में फंसा पति खबर के मुताबिक, भास्कर का मानना है कि पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए भाग रही बेकाबू भीड़ से अपने बेटे को बचाने के चक्कर में रेवती गंभीर रूप से घायल हो गईं. वह दोहरा मार झेल रहे थे. एक ओर उनकी पत्नी का शव मुर्दाघर में था और वह बाहर इंतजार कर रहे थे. दूसरी ओर उनका बेटा फेफड़ों में चोट की वजह से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. 4 दिसंबर की रात ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मची थी. उसी दौरान दम घुटने से रेवती की मौत हुई. इस मामले में अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हुआ है. Tags: Allu Arjun, Hyderabad, Rashmika Mandana, Rashmika MandannaFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 09:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed