दलाल ने 25000 लिए तब घुसने दिया बंगाल से भाग रहे राकिब की कहानी
पश्चिम बंगाल में एसआईआर के बाद से भगदड़ मची हुई है. रोजाना 150-200 बांग्लादेशी सीमा पारकर बांग्लादेश भाग रहे हैं. इनसे बातचीत में कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं. सोचिए एक शख्स जो 20 साल से भारत में आकर काम कर रहा था, सारे डॉक्यूमेंट्स बनवा लिए थे, अब जब शिकंजा कसा तो भागना पड़ रहा है.