नो रोना-धोना फ्रेशर्स को 18 घंटे काम की सलाह देकर ट्रोल हुए इस कंपनी के CEO

बॉम्बे शेविंग कंपनी (Bombay Shaving Company) के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शांतनु देशपांडे (Shantanu Deshpande) ने स्टाफ के काम और उनके जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश के बजाय प्रेशर्स को दिन के 18 घंटे काम करने की सलाह दे दी. जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. देशपांडे ने मंगलवार को ये पोस्ट किया था.

नो रोना-धोना फ्रेशर्स को 18 घंटे काम की सलाह देकर ट्रोल हुए इस कंपनी के CEO
नई दिल्ली. ऐसे समय में जब ज्यादातर देशों की कंपनियां काम के लंबे समय को कम करने और फोर डे वीक (4 Day Week) की पहल कर रहे हैं. वहीं, एक टॉप भारतीय कंपनी के CEO के सोशल मीडिया पोस्ट ने एक नई बहस छेड़ दी है. बॉम्बे शेविंग कंपनी (Bombay Shaving Company) के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी शांतनु देशपांडे (Shantanu Deshpande) ने एक लिंक्डइन पोस्ट (LinkedIn post) में युवा पेशेवरों को सलाह दी है कि वे अपनी नौकरी के लिए दिन में कम से कम 18 घंटे समर्पित करें. उन्होंने कहा कि फ्रेशर्स को ये 4-5 साल तक जारी रहना चाहिए. बॉम्बे शेविंग कंपनी (Bombay Shaving Company) के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शांतनु देशपांडे (Shantanu Deshpande) ने स्टाफ के काम और उनके जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश के बजाय प्रेशर्स को दिन के 18 घंटे काम करने की सलाह दे दी. जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. देशपांडे ने मंगलवार को ये पोस्ट किया था. शांतनु देशपांडे ने अपने पोस्ट में फ्रेशर्स के लिए लिखा, ‘जब आप 22 साल के हैं और कंपनी में नई नौकरी है… तो अपने आपको इसमें झोंक दें. अच्छा खाओ और फिट रहो. लेकिन कम से कम 4 या 5 साल तक दिन में 18 घंटे काम करना जारी रखो.’ देशपांडे ने आगे लिखा, ‘अपने काम की पूजा करो. रोना-धोना मत करो.’ I suggest working 4-5 hours for 18 years pic.twitter.com/tvECEMUjUv — Trendulkar (@Trendulkar) August 30, 2022 ऐसे समय में जब दुनियाभर में पर्सनल और प्रोफेशनल बैलेंस चर्चा का विषय है. वहीं, देशपांडे अपने इस पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि देशपांडे की ये सलाह काम के प्रति डेडिकेशन नहीं, बल्कि शोषण है. हालांकि, अपने पोस्ट पर विवाद बढ़ता देख शांतनु देशपांडे ने सफाई भी दे दी. उनका कहना है कि 18 घंटे प्रतिदिन काम के फरमान को शाब्दिक तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 19:28 IST