चाहे सीएम रहे हों या पीएम आतंकियों के फन कुचलने में कोर कसर नहीं छोड़ते मोदी!
चाहे सीएम रहे हों या पीएम आतंकियों के फन कुचलने में कोर कसर नहीं छोड़ते मोदी!
पहलगाम हमले का बदला चौदह दिनों में ले लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. इससे पहले उड़ी और पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भी बदला दो हफ्ते के अंदर लिया था मोदी ने. हर बदला, पहले के मुकाबले काफी बड़ा, काफी सख्त, असरदार. दरअसल मोदी के लिए ये नया नहीं है, गुजरात के सीएम रहते हुए ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को फ्रंट से लड़ने की शुरुआत कर दी थी, आतंकियों के फन कुचलने का फैसला किया था, जीरो टोलरेंस की पॉलिसी के साथ.