असम राइफल्‍स में हवलदार से लेकर सूबेदार मेजर तक को कितनी मिलती है सैलरी

Assam Rifles Salary: भारत में अधिकतर युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं. जो शारीरिक रूप से भाग दौड़ में दिलचस्‍पी रखते हैं. वह सेना पुलिस या भारतीय सुरक्षा बल की नौकरी में जाना चाहते हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत अर्धसैनिक बलों की भर्तियां होती हैं. कई तरह की फोर्सेज काम करती है, इन्‍हीं में से एक है असम राइफल्‍स.

असम राइफल्‍स में हवलदार से लेकर सूबेदार मेजर तक को कितनी मिलती है सैलरी
Assam Rifles Salary: आज हम आपको बताते हैं कि असम राइफल्‍स में नौकरी कैसे मिलती है. यहां नौकरी पाने वाले उम्‍मीदवारों को कितनी सैलरी मिलती हैं. अगर सालाना पैकेज की बात करें, तो असम राइफल्‍स में रैंक के अनुसार 2,16,000 से लेकर 8,29,200 तक का सालाना पैकेज मिलता है. असम राइफल्‍स की नौकरी के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. इससे कम आयु के उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकते. इसके अलावा अधिकतम आयु 23 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. असम राइफल्‍स में कौन कौन सी पोस्‍ट होती हैं? असम राइफल्‍स में कई तरह के पद होते हैं. आइए जानते हैं कि कौन कौन पद होते हैं और इसके लिए कौन कर सकता है अप्‍लाई- राइफलमैन जनरल डयूटी (जीडी) (Rifleman General Duty)- यह पद मेल और फीमेल दोनों के लिए होता है. 18 से 23 वर्ष के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्‍यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है. हवलदार क्‍लर्क (Havildar Clerk)- यह पद भी मेल फीमेल दोनों के लिए होता है. इसके लिए न्‍यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 25 वर्ष तय है. 12वीं पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं उम्‍मीदवार को इंग्‍लिश टाइप आना अनिवार्य है. वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक (Warrant Officer Radio Mechanic)/ हवलदार ऑपरेटर रेडियो व लाइन (Havildar Operator Radio & Line)- इन पदों पर सिर्फ मेल कैंडिडेट्स के लिए है. आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है. इस पद के लिए अभ्‍यर्थी का 10वीं पास होने के साथ साथ रेडियो व टेलीविजन टेक्‍नोलॉजी में डिप्‍लोमा भी होना चाहिए. राइफलमैन अर्मोरर (Rifleman Armourer)- इन पदों पर सिर्फ मेल कैंडिडेट्स ही अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए. उम्‍मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.  राइफलमैन लैबरोटरी असिस्‍टेंट (Rifleman Laboratory Assistant)/ राइफलमैन नर्सिंग असिस्‍टेंट (Rifleman Nursing Assistant)- इन पदों पर सिर्फ मेल कैंडिडेट्स ही अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्र 18 से 23 साल होनी चाहिए. दोनों पदों के लिए वही अभ्‍यर्थी अप्‍लाई कर सकते हैं, जिन्‍होंने इंग्लिश मैथ्‍स साइंस बॉयोलॉजी के साथ दसवीं पास की हो. राइफलमैन वॉशर मैन (Rifleman Washer man)- इन पदों के लिए सिर्फ मेल कैंडिडेट्स ही अप्‍लाई कर सकते हैं. आयुसीमा 18 से 23 वर्ष है. राइफलमैन आया (Rifleman AYA)- इन पदों पर केवल फीमेल कैंडिडेट्स ही अप्‍लाई कर सकती हैं. उम्र सीमा 18 से 25 साल निर्धारित है. Assam Rifles Salary: किसको कितनी मिलती है सैलरी असम राइफल्‍स में अलग अलग पदों पर रैंक के हिसाब से सैलरी मिलती है. आइए जानते हैं किसको कितनी सैलरी मिलती है. सूबेदार मेजर: असम राइफल्‍स में सूबेदार मेजर रैंक के अधिकारियों को पे बैंड 9300 से 34300 और ग्रेड पे 4800 होता है कुल मिलाकर इनहैंड सैलरी 60 हजार होती है. सूबेदार: सूबेदार रैंक के अधिकारियों को पे बैंड बैंड 9300 से 34300 मिलता है जबकि ग्रेड पे 4600 होता है इनहैंड सैलरी 45000 होती है. नायब सूबेदार: नायब सूबेदार रैंक वालों का पे बैंड 9300 से 34300 होता है और ग्रेड पे 4200 होता है. इनहैंड सैलरी 40000 होती है. हवलदार: हवलदार पद वाले उम्‍मीदवारों का पे बैंड 5,200 से Rs. 20,210 होता है इनका ग्रेड पे 2800 होता है इनहैंड सैलरी 35000 होती है. नायक: असम राइफल्‍स के नायक का पे बैंड 5200 से 20210 होता है इनका ग्रेड पे 2400 होता है इनहैंड सैलरी 30000 होती है. लांस नायक: लांस नायक का पे बैंड 5200 से 20210 होता है और ग्रेड पे 2000 होता है, जिसके तहत इनहैंड सैलरी 25000 मिलती है. सेपो: सेपो पद का पे बैंड 5200 से 20210 होता है. इसका ग्रेड पे 1800 होता है. इनहैंड सैलरी 20000 होती है. Tags: Army Bharti, Assam Rifles, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed