अभी और मार खाने को बेताब पाकिस्तान LoC पर सेना को उकसा रहा सर्वदलीय बैठक आज
India Pakistan Conflict Live Update: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान थर्र-थर्र कांप रहा है. आतंकियों की लाशें देख असीम मुनीर की हालत खराब हो गई है. शहबाज सरकार सरेंडर के मूड में है. इस बीच भारत ने सीमा पर भी मुंहतोड़ जवाब देने को कमर कस ली है. सरकार नेसर्वदलीय बैठक बुलाई है. चलिए जानते हैं भारत-पाक टेंशन के बड़े अपडेट.
