पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम खुद को ही नहीं कर सका डिफेंड
INDIA HIT PAK AD SYSYEM: पाकिस्तान इस मुगालते में था कि वह भारत की जमीन पर आसामन से सटीक हमला कर सकेगा. पाक का मुगालता एक झटके में ही खत्म कर दिया. 15 हमले किए सभी नाकाम कर दिए गए. ऑपरेशन सिंदूर के पहले अटैक को पाक के एयरडिफेंस सिस्टम समझ ही नहीं सके. दूसरी बारी में खुद को बचा नहीं सके.
