भारत-बांग्लादेश सैन्य रिश्तों का है मजबूत जोड़ ISI से तो टूटेगा नहीं

India Bangladesh navy exercise: भारत और बांग्लादेश के बीच सैन्य अभ्यास भी लंबे समय से जारी है. इसी साल अक्टूबर में सम्प्रीति सैन्य अभ्यास प्रस्तावित है. एक साल यह अभ्यास भारत में आयोजित होता है एक बार बांग्लादेश में. अब देखना दिलचस्प होगा कि यूनुस इस रिश्ते में जहर घोलने के लिए किस हद तक गिरते हैं. बांग्लादेश के साथ कूटनीतिक रिश्ते भले ही खराब दौर से गुजर रहे हैं. सामरिक रिश्तों पर इसका कोई असर फिलहाल नहीं दिख रहा है.

भारत-बांग्लादेश सैन्य रिश्तों का है मजबूत जोड़ ISI से तो टूटेगा नहीं